'आदिपुरुष' में सीता बनकर फंसी कृति सेनन, अब उठाना पड़ा यह बड़ा कदम!
Bollywood Jun 25 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
फ्लॉप हुई प्रभास-कृति सेनन की 'आदिपुरुष'
प्रभास और कृति सेनन स्टारर 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है। 550 करोड़ रुपए से ज्यादा के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 369.55 करोड़ रुपए कमाए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कृति सेनन को भुगतना पड़ा 'आदिपुरुष' का नतीजा
रिपोर्ट्स की मानें तो कृति सेनन को फिल्म में अपनी कास्टिंग का नतीजा भुगतना पड़ रहा है। फिल्म में उनके सीता के रोल को लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
घबराईं कृति सेनन ने घटाई अपनी फीस
बताया जा रहा है कि 'आदिपुरुष' में अपने किरदार की वजह से मिली आलोचना के बाद कृति सेनन इस कदर घबरा गई हैं कि उन्होंने अपनी फीस तक कम कर दी है।
Image credits: Instagram
Hindi
'आदिपुरुष' के लिए कृति को इतनी फीस मिली
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कृति सेनन ने आदिपुरुष में माता सीता का किरदार निभाने के लिए लगभग 3 करोड़ रुपए मेहनताने के तौर पर लिए थे।
Image credits: Instagram
Hindi
आदिपुरुष' के डायलॉग्स पर था बड़ा विवाद
'आदिपुरुष' इसके डायलॉग्स की वजह से जमकर विवादों में घिर गई थी। खास कर उन डायलॉग्स की वजह से, जो हनुमानजी के लिए लिखे गए थे। लोगों ने डायलॉग्स को टपोरी बताया था।
Image credits: Instagram
Hindi
बदले गए 'आदिपुरुष' विवादित डायलॉग्स
विवाद बढ़ते और 'आदिपुरुष' के कलेक्शन में गिरावट देखते हुए मेकर्स ने इसके विवादित डायलॉग्स बदल दिए हैं। हालांकि, इसका बड़ा फायदा फिल्म को मिलता नहीं दिख रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
कृति सेनन की आने वाली फ़िल्में
कृति सेनन आगे टाइगर श्रॉफ स्टारर 'गणपत' में दिखाई देंगी। इसके अलावा वे एक अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी और 'द क्रू' में भी नजर आएंगी।