'सिद्दीकी से बुरा हाल होगा..', किसे मिली गैंगस्टर की 'आखिरी' वॉर्निंग?
Hindi

'सिद्दीकी से बुरा हाल होगा..', किसे मिली गैंगस्टर की 'आखिरी' वॉर्निंग?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नया फरमान
Hindi

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नया फरमान

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की ओर से अपनी हिट लिस्ट में शामिल एक शख्स के नाम नया फरमान जारी किया गया है। यह फरमान ऐसा है, जैसे वह आखिरी वॉर्निंग दे रहा हो।

Image credits: Social Media
सुपरस्टार के पास आया धमकी भरा मैसेज
Hindi

सुपरस्टार के पास आया धमकी भरा मैसेज

बॉलीवुड के एक सुपरस्टार के व्हाट्सऐप पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का धमकी भरा मैसेज आया है, जिसमें मामला सेटल करने के लिए 5 करोड़ रुपए की डिमांड की गई है।

Image credits: Social Media
मैसेज में लिखा- हल्के में मत लो!
Hindi

मैसेज में लिखा- हल्के में मत लो!

इस मैसेज में लिखा गया है कि अगर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान की हिफाजत करनी है तो 5 करोड़ रुपए दे दो। साथ ही यह भी साफ लिखा है कि इस मैसेज को हल्के में ना लिया जाए।

Image credits: Social Media
Hindi

बाबा सिद्दीकी से बुरा हाल करने की धमकी

गैंगस्टर द्वारा भेजे गए व्हाट्सऐप टेक्स्ट में लिखा है कि धमकी भरे मैसेज की गंभीरता को समझो। इसके आगे लिखा है कि अगर लॉरेंस से दुश्मनी खत्म ना हुई तो बाबा सिद्दीकी से बुरा हाल होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

किस सुपरस्टार को मिला है धमकी भरा मैसेज?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी भरा जो कथित मैसेज आया है, वह किसी और को नहीं, बल्कि सुपरस्टार सलमान खान को आया है। पुलिस इस मैसेज की जांच कर रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान को लगातार मिल रहीं लॉरेंस गैंग की धमकी

सलमान को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियां मिल रही हैं। इसी साल अप्रैल में उनके घर के बाहर गोलीबारी भी हुई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

हाल ही में गोली मारकर की गई बाबा सिद्दीकी की हत्या

12 अक्टूबर को अज्ञात हमलावरों ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी सलमान के करीबी दोस्तों में शुमार थे।

Image credits: Instagram

Lawrence Bishnoi का खौफ, सलमान खान ने खरीदी इतने CR की बुलेटप्रूफ कार!

2 शादी-2 बच्चे, 47 साल की बॉलीवुड हसीना ने बिकिनी में दिखाया किलर लुक

शादी के बाद पहली बार Karwa Chauth का व्रत रखेंगी यह 7 हसीनाएं

पापा की मौत के बाद मलाइका का कमबैक, ऐसी ड्रेस में की बॉडी फ्लॉन्ट