LSD 2 ने Ekta Kapoor को दिया झटका ! बोल्ड कंटेंट मूवी ने की इतनी कमाई
Bollywood Apr 20 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Instagram
Hindi
'लव सेक्स और धोखा 2' शुक्रवार 19 अप्रैल को थिएटर में रिलीज हो गई है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
LSD 2 ने अपने ओपनिंग डे पर करीब 15 लाख रुपये की कमाई की है ।
Image credits: Instagram
Hindi
अश्लीलता पर रहा ज़ोर
लव सेक्स और धोखा 2 फिल्म डिजिटल वर्ल्ड में डिमांड और सप्लाई की एक्चुअल पोजीशन बताती है, बावजूद इसके मूवी का पूरा फोकस न्यूडिटी पर ही किया गया है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
एलएसडी 2 में परितोष तिवारी, बोनिता राजपुरोहित और अभिनव सिंह हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
LSD 2 के साथ रिलीज हुई 'दो और दो प्यार'
बॉक्स ऑफिस पर 'लव सेक्स और धोखा 2' की मुकाबला विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति की 'दो और दो प्यार' से हुई। ये दोनों फ़िल्में 19 अप्रैल को रिलीज़ हुईं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
एकता कपूर ने की एलएसडी 2 प्रोड्यूस
एलएसडी 2 को एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
एकता कपूर को लगा बड़ा झटका
'एलएसडी 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपने शुरुआती दिन महज 15 लाख (0.15 करोड़) रुपये की कमाई की है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
ओपनिंग डे पर ही खाली रहे थिएटर
शुक्रवार को, शुरुआती अनुमानों के मुताबिक फिल्म ने कुल मिलाकर 5.48 प्रतिशत ( हिंदी बेल्ट) ऑक्यूपेंसी देखी।