66 के इस सिंगर ने की 3 शादी, 5 बच्चों का पिता,अब चौथी मैरिज को तैयार
Hindi

66 के इस सिंगर ने की 3 शादी, 5 बच्चों का पिता,अब चौथी मैरिज को तैयार

लकी अली ने दिए सुपरहिट ट्रेक
Hindi

लकी अली ने दिए सुपरहिट ट्रेक

लकी ने कहो ना प्यार का एक पल का जीना, आहिस्ता आहिस्ता, हेरात और सफरनामा और सुर जैसी हिट फिल्मों के गाने गाए हैं।

Image credits: Getty
लकी अली ने की तीन शादियां
Hindi

लकी अली ने की तीन शादियां

मकसूद महमूद उर्फ लकी अली 66 साल के है, वे अब तक तीन शादियां कर चुके हैं, इससे उनके पांच बच्चे हैं।

Image credits: Getty
ऑस्ट्रेलियाई महिला से की शादी
Hindi

ऑस्ट्रेलियाई महिला से की शादी

1996 में, लकी अली ने ऑस्ट्रेलियाई महिला मेघन जेन मैक्लेरी से शादी कर ली, जिनसे उनके दो बच्चे तावुज़ और तस्मियाह हैं। उनका विवाह जल्द ही तलाक में समाप्त हो गया।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

फारसी महिला को बनाया जीवनसाथी

साल 2000 में लकी ने फ़ारसी महिला अनाहिता से शादी की थी । उनके दो बच्चे हैं, सारा और रेयान। अली और इनाया की शादी भी तलाक के साथ खत्म हुई।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

ब्रिटिश महिला से की तीसरी शादी

लकी ने तीसरी शादी 2010 में पूर्व मिस इंग्लैंड केट एलिजाबेथ हॉलम से की थी। इस दंपति का एक बेटा है जिसका नाम दानी है और वे 2017 में अलग हो गए।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

अब चौथा विवाह करना चाहते हैं लकी अली

हाल ही में 1 फरवरी को दिल्ली में 18वें कथाकार इंटरनेशनल स्टोरीटेलर्स फेस्टिवल में शिरकत करते हुए लकी अली ने चौथी शादी की इच्छा जताई है।

Image credits: Getty

राजकुमार राव, पत्रलेखा की संगम में डुबकी,Mahakumbh से तस्वीरें वायरल

प्रियंका चोपड़ा की भाभी बनने वाली थी यह लड़की, अब है दो बच्चों की मां!

अमृता सिंह-पूजा बेदी, सिंगल मॉम बनकर 6 हसीनाओं ने की बच्चों की परवरिश

सामंथा से अलग होने पर नागा चैतन्य का दर्द,बोले- मेरे साथ अपराधी जैसा..