लकी ने कहो ना प्यार का एक पल का जीना, आहिस्ता आहिस्ता, हेरात और सफरनामा और सुर जैसी हिट फिल्मों के गाने गाए हैं।
मकसूद महमूद उर्फ लकी अली 66 साल के है, वे अब तक तीन शादियां कर चुके हैं, इससे उनके पांच बच्चे हैं।
1996 में, लकी अली ने ऑस्ट्रेलियाई महिला मेघन जेन मैक्लेरी से शादी कर ली, जिनसे उनके दो बच्चे तावुज़ और तस्मियाह हैं। उनका विवाह जल्द ही तलाक में समाप्त हो गया।
साल 2000 में लकी ने फ़ारसी महिला अनाहिता से शादी की थी । उनके दो बच्चे हैं, सारा और रेयान। अली और इनाया की शादी भी तलाक के साथ खत्म हुई।
लकी ने तीसरी शादी 2010 में पूर्व मिस इंग्लैंड केट एलिजाबेथ हॉलम से की थी। इस दंपति का एक बेटा है जिसका नाम दानी है और वे 2017 में अलग हो गए।
हाल ही में 1 फरवरी को दिल्ली में 18वें कथाकार इंटरनेशनल स्टोरीटेलर्स फेस्टिवल में शिरकत करते हुए लकी अली ने चौथी शादी की इच्छा जताई है।