66 के इस सिंगर ने की 3 शादी, 5 बच्चों का पिता,अब चौथी मैरिज को तैयार
Bollywood Feb 08 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
लकी अली ने दिए सुपरहिट ट्रेक
लकी ने कहो ना प्यार का एक पल का जीना, आहिस्ता आहिस्ता, हेरात और सफरनामा और सुर जैसी हिट फिल्मों के गाने गाए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
लकी अली ने की तीन शादियां
मकसूद महमूद उर्फ लकी अली 66 साल के है, वे अब तक तीन शादियां कर चुके हैं, इससे उनके पांच बच्चे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ऑस्ट्रेलियाई महिला से की शादी
1996 में, लकी अली ने ऑस्ट्रेलियाई महिला मेघन जेन मैक्लेरी से शादी कर ली, जिनसे उनके दो बच्चे तावुज़ और तस्मियाह हैं। उनका विवाह जल्द ही तलाक में समाप्त हो गया।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
फारसी महिला को बनाया जीवनसाथी
साल 2000 में लकी ने फ़ारसी महिला अनाहिता से शादी की थी । उनके दो बच्चे हैं, सारा और रेयान। अली और इनाया की शादी भी तलाक के साथ खत्म हुई।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
ब्रिटिश महिला से की तीसरी शादी
लकी ने तीसरी शादी 2010 में पूर्व मिस इंग्लैंड केट एलिजाबेथ हॉलम से की थी। इस दंपति का एक बेटा है जिसका नाम दानी है और वे 2017 में अलग हो गए।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
अब चौथा विवाह करना चाहते हैं लकी अली
हाल ही में 1 फरवरी को दिल्ली में 18वें कथाकार इंटरनेशनल स्टोरीटेलर्स फेस्टिवल में शिरकत करते हुए लकी अली ने चौथी शादी की इच्छा जताई है।