तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की अपकमिंग वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
Image credits: tamannaah bhatia instagram
Hindi
तमन्ना- विजय.ने फिल्माए बोल्ड सीन
ट्रेलर में विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया को कुछ सेंसुअस और बोल्ड सीन करते हुए दिखाया गया है।
Image credits: tamannaah bhatia instagram
Hindi
तमन्ना भाटिया ने इंटीमेट सीन के बारे में की बात
'Lust Stories 2' ट्रेलर रिलीज के बाद एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ( Tamannaah Bhatia ) ने विजय वर्मा ( Vijay Varma) के साथ अपने इंटीमेट सीन्स के बारे में बात की है ।
Image credits: tamannaah bhatia instagram
Hindi
विजय वर्मा के साथ बहुत कंफर्टेबल थी तमन्ना भाटिया
एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे विजय ने इंटीमेट सीन के दौरान उन्हें बहुत ही कंफर्टेबल और सेफ महसूस कराया ।
Image credits: tamannaah bhatia instagram
Hindi
तमन्ना भाटिया के लिए सबसे सेफ एक्टर हैं विजय वर्मा
तमन्ना भाटिया ने एक ताज़ा बयान में कहा कि “मैंने कभी किसी एक्टर के साथ काम करते हुए खुद को इतना सेफ महसूस नहीं किया है, वे वाकई प्रिंस हैं।
Image credits: Tamannaah Bhatia instagram
Hindi
तमन्ना भाटिया है फिटनेस क्रीक
वहीं विजय ने तमन्ना के बारे में कहा कि वह खाने की शौकीन हैं। हालांकि इसके बाद वे एकदम जुनूनी स्टाइल में वर्क आउट करती हैं।
Image credits: Tamannaah Bhatia instagram
Hindi
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने कुबूला रिश्ता
तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा के साथ खुलकर रिलेशनशिप को कुबूल किया है। ये कपल अब कई मौकों पर साथ दिखते हैं।