Hindi

बिना मेकअप 10 हसीनाओं को देख उड़ेंगे होश, NO.5 का लुक देख लगेगा झटका

Hindi

1. काजोल का नो मेकअप लुक

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक काजोल को बिना मेकअप देख लें तो पहचान पाना मुश्किल होगा। बता दें कि काजोल ने बेखुदी से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके हीरो कमल सदाना थे।

Image credits: instagram
Hindi

2. ऐश्वर्या राय बिना मेकअप

ऐश्वर्या राय भी बिना मेकअप पहचान में नहीं आती हैं। उन्हें कोई नो मेकअप लुक में देखे तो शॉक्ड हो जाएगा। उन्होंने फिल्म और प्यार हो गया से डेब्यू किया था। इसमें हीरो बॉबी देओल थे।

Image credits: instagram
Hindi

3. करिश्मा कपूर बिना मेकअप

बिना मेकअप करिश्मा कपूर को पहचान पाना बहुत मुश्किल होता है। आपको बता दें कि करिश्मा ने फिल्म प्रेम कैदी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनके पहले हीरो हरीश थे।

Image credits: instagram
Hindi

4. मीनाक्षी शेषाद्रि का बिना मेकअप लुक

90 के दशक की पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि को भी नो मेकअप लुक में नहीं पहचाना जा सकता। बता दें कि मीनाक्षी ने फिल्म पेंटल बाबू से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Image credits: instagram
Hindi

5. बिना मेकअप माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइन माधुरी दीक्षित को यदि बिना मेकअप देख लें तो किसी को झटका लग सकता है। बता दें कि माधुरी ने फिल्म अबोध से डेब्यू किया था। उनके पहले हीरो तपस रॉय थे।

Image credits: instagram
Hindi

6. रवीना टंडन बिना मेकअप

खूबसूरत हसीनाओं में से एक रवीना टंडन को बिना मेकअप पहचान पाना आसान नहीं होता है।बता दें कि रवीना ने सलमान खान के साथ फिल्म पत्थर के फूल से बॉलीवुड की दुनिया की कदम रखा था।

Image credits: instagram
Hindi

7. रानी मुखर्जी का नो मेकअप लुक

रानी मुखर्जी यदि नो मेकअप लुक में नजर आ जाए तो उन्हें पहचान पाना आसान नहीं होता है। बता दें कि रानी ने फिल्म राजा की आएगी बारात से डेब्यू किया था। फिल्म में उनके हीरो शादाब खान थे।

Image credits: instagram
Hindi

8. नो मेकअप लुक में शिल्पा शेट्टी

बिना मेकअप शिल्पा शेट्टी को यदि कोई देख लें तो हैरान रह जाएंगे। उन्हें पहचाना आसान नहीं होगा। बता दें कि शिल्पा ने फिल्म बाजीगर से डेब्यू किया था। इसमें शाहरुख खान लीड रोल में थे। 

Image credits: instagram
Hindi

9. सोनाली बेंद्रे का नो मेकअप लुक

बिना मेकअप में सोनाली बेंद्रे को पहचान पाना आसान नहीं होता है। आपको बता दें कि सोनाली ने फिल्म आग से डेब्यू किया था। इस फिल्म में लीड हीरो गोविंदा थे।

Image credits: instagram
Hindi

10. बिना मेकअप उर्मिला मांतोडकर

खूबसूरत उर्मिला मांतोडकर भी को बिना मेकअप नहीं पहचाना जा सकता है। बता दें कि उर्मिला ने फिल्म नरसिम्हा से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके हीरो रवि बहल थे।

Image credits: instagram

8 शादीशुदा STARS ने दिया पार्टनर को धोखा, 3 का हुआ तलाक

2024 की सबसे कमाऊ 10 फिल्में, सबको पछाड़ NO.1 बनी ये लो बजट मूवी

90s की 9 सबसे महंगी हीरोइनें, जानिए अब कहां हैं और क्या कर रहीं?

बरेली की ये लड़की 8 साल में बन गई TOP हीरोइन, सालाना कमाती इतने करोड़