90s की 9 सबसे महंगी हीरोइनें, जानिए अब कहां हैं और क्या कर रहीं?
Bollywood Nov 16 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
1. माधुरी दीक्षित
माधुरी की फीस 30-45 लाख रुपए प्रति फिल्म थी। लेकिन बताया जाता है कि 'हम आपके हैं कौन' के लिए उन्हें 2.7 करोड़ रुपए मिले थे। वे फ़िल्में कर रही हैं और TV रियलिटी शोज की जज हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
2. श्रीदेवी
2018 में दुनिया को अलविदा कह चुकीं श्रीदेवी ने 1990s की दो फिल्मों 'लम्हे' और 'खुदा गवाह' के लिए 60 लाख रुपए लिए थे। लेकिन 'जुदाई' के लिए उनकी फीस 1 करोड़ रुपए थी।
Image credits: Social Media
Hindi
3. काजोल
'करन अर्जुन' और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की सफलता के बाद काजोल सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शुमार हुईं । उनकी फीस 50-70 लाख रुपए प्रति फिल्म थी। वे अब भी फिल्मों में एक्टिव हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
4. करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर की फीस 1990 के दशक में 50-70 लाख रुपए थी। करिश्मा फिल्मों में काम कर रही हैं और टीवी पर डांसिंग रियलिटी शो जज कर रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
5. ऐश्वर्या राय
1999 में 'हम दिल चुके सनम' में नज़र आईं ऐश्वर्या राय 60 लाख रुपए प्रति फिल्म लेती थीं। ऐश्वर्या अब भी फिल्मों और मॉडलिंग में एक्टिव हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
6. जूही चावला
जूही चावला 1990 के दशक में 25-40 लाख रुपए चार्ज करती थीं। जूही फिलहाल खेती और अपने बिजनेस पर फोकस कर रही हैं। वे IPL टीम KKR की सह-मालकिन हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
7. प्रिटी जिंटा
1990 के दशक में फिल्मों में कदम रखने वाली प्रिटी जिंटा की फीस उस वक्त 30 लाख रुपए प्रति फिल्म थी। फिलहाल वे बिजनेस पर फोकस कर रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
8. रवीना टंडन
1990 के दशक में एक फिल्म के लिए लगभग 25 लाख रुपए प्रति फिल्म लेने वाली रवीना टंडन आज भी फिल्मों में काम कर रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
9. मीनाक्षी शेषाद्री
मीनाक्षी शेषाद्री 1990 के दशक में 20 लाख रुपए प्रति एपिसोड चार्ज करती थीं। फिलहाल वे लाइमलाइट से दूर हैं और चेरिस डांस स्कूल चला रही हैं।