Hindi

इस बच्ची ने दी देश की सबसे कमाऊ फिल्म, ऑनस्क्रीन पापा से जुड़ चुका नाम!

Hindi

वह बच्ची, जिसने बड़े होकर दी देश की सबसे कमाऊ फिल्म

तस्वीर में आप जिस बच्ची को देख रहे हैं, उसके नाम देश की सबसे कमाऊ फिल्म देने का रिकॉर्ड है। यह ऐसा रिकॉर्ड है, जो बीते 8 सालों में टूट नहीं सका है।

Image credits: Social Media
Hindi

5 साल की उम्र से फिल्मों में काम कर रही यह लड़की

यह लड़की 33 साल की होने जा रही है, लेकिन उस वक्त से फिल्मों में काम कर रही है, जब महज 5 साल की थी। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपनी दूसरी फिल्म से यह बेहद चर्चा में आई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

सुपरस्टार्स से लेकर महानायक तक के साथ कर चुकी काम

यह वो बच्ची है, जो ना केवल कमल हासन, शाहरुख़ खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी है, बल्कि महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म में भी दिख चुकी है।

Image credits: Social Media
Hindi

ऑनस्क्रीन 'पापा' के साथ जुड़ चुका है इस हीरोइन का नाम

इस हीरोइन का नाम उस बड़े सुपरस्टार के साथ जुड़ चुका है, जिसने इसकी बतौर लीड एक्ट्रेस सबसे मशहूर फिल्म में इसके पिता का किरदार निभाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर कौन है बॉलीवुड की यह मशहूर एक्ट्रेस?

ऊपर हमने जिस एक्ट्रेस के बारे में बात की, वह कोई नहीं, बल्कि फातिमा सना शेख हैं। उन्होंने 5 साल की उम्र में आमिर खान और अजय देवगन स्टारर 'इश्क' में पहली बार काम किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फातिमा सना शेख की सबसे पॉपुलर फिल्म

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फातिमा सना शेख की सबसे पॉपुलर फिल्म 'चाची 420' है, जो 1999 में आई थी। इस फिल्म में उन्होंने कमल हासन और तब्बू की बेटी भारती का रोल किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

सुपरस्टार्स के साथ ये फ़िल्में कर चुकी हैं फातिमा सना शेख

फातिमा ने आमिर के साथ 'दंगल', उनके और महानायक अमिताभ बच्चन के साथ 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां', और शाहरुख़ खान के साथ 'वन टू का फोर' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

फातिमा सना शेख ने दी देश की सबसे कमाऊ फिल्म

फातिमा ने देश की सबसे कमाऊ फिल्म 'दंगल' में रेसलर महावीर फोगाट (आमिर खान) की बेटी गीता फोगाट का रोल निभाया था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 1968 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर खान के साथ जोड़ा जा चुका फातिमा का नाम!

मीडिया रिपोर्ट्स में फातिमा सना शेख का नाम उनके ऑनस्क्रीन पिता आमिर खान के साथ जोड़ा जा चुका है। दावा उनकी शादी की प्लानिंग तक किया जा चुका है। लेकिन कभी इसकी पुष्टि नहीं हुई।

Image credits: Social Media

बचपन में इतने क्यूट दिखते थे 10 सुपरस्टार्स, आप कितनों को पहचान पाए?

रणवीर सिंह से पहले इन 7 STARS पर आ चुका है दीपिका पादुकोण का दिल

2024 में Netflix पर सबसे ज्यादा देखी गईं ये 5 Movie, एक 4 माह से No. 1

हाई-फाई है बॉबी देओल की Lifestyle, महंगी कारें-बंगला-66Cr की संपत्ति