Hindi

बॉलीवुड का सुपरफ्लॉप एक्टर, जिसकी अरबों की दौलत के आगे सुपरस्टार्स फेल

Hindi

फिल्मों के सुपरफ्लॉप एक्टर जायद खान

जायद खान बेशक फिल्मों के सुपरफ्लॉप एक्टर हैं, जिनकी 21 साल के करियर में सिर्फ एक फिल्म 'मैं हूं ना' भर हिट रही है। 9 साल से तो उनकी कोई फिल्म भी नहीं आई।

Image credits: Instagram
Hindi

'मैं हूं ना' फेम जायद खान अभी क्या कर रहे हैं?

44 साल के जायद खान अभी फिल्मों से दूर हैं और बिजनेस पर फोकस कर रहे हैं। बताया जाता है कि करियर जब ढलान पर आया, तभी वे बिजनेस की दुनिया में आ गए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

जायद खान की अकूत संपत्ति की हो रही चर्चा

मीडिया में जायद खान की अकूत संपत्ति की खूब चर्चा हो रही है। ET Now की रिपोर्ट के मुताबिक़, जायद खान ने अपने बिजनेस के दम पर 1500 करोड़ रुपए की संपत्ति बना ली है।

Image credits: Instagram
Hindi

एक को छोड़ साउथ के हर स्टार से ज्यादा अमीर हैं जायद खान

जायद की संपत्ति नागार्जुन को छोड़ साउथ के हर स्टार से ज्यादा है। नागार्जुन के पास 3000 करोड़+ की संपत्ति है। जबकि साउथ के दूसरे सबसे अमीर स्टार राम चरण (नेट वर्थ 1300 करोड़) हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

'पुष्पा 2' फेम अल्लू अर्जुन से चार गुना अमीर हैं जायद खान

जायद खान 'पुष्पा 2' फेम अल्लू अर्जुन से चार गुना अमीर हैं। बताया जाता है कि अल्लू अर्जुन के पास लगभग 350 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

Image credits: Instagram
Hindi

जायद खान के आगे नहीं टिकते बॉलीवुड के कई स्टार्स

जायद खान की संपत्ति के आगे बॉलीवुड के कई स्टार्स नहीं टिकते। इनमें रणबीर कपूर (नेट वर्थ: 550 करोड़), रणवीर सिंह (नेट वर्थ : 245 करोड़) आदि शामिल हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जायद खान की पॉपुलर फ़िल्में

2003 में 'चुरा लिया है तुमने' से फिल्मों में आए जायद आखिरी बार 2015 में आई 'शराफत गई तेल लेने' में दिखे थे। वे 'मैं हूं ना', 'दस', ‘फाइट क्लब’, 'ब्लू' जैसी फिल्मों में नज़र आए हैं।

Image credits: Instagram

Pushpa 2 V/S Baby John: बाहुबली 2 से बस इतना पीछे अल्लू,वरुण धवन पस्त

2025 में विलेन बनेंगे ये 7 हीरो, एक पहले भी 2 बार मचा चुका आतंक

Kiara Advani के लिए 4 मूवी होंगी Game Changer,साउथ में मचाएंगी कोहराम

Upcoming Films: दिलजीत दोसांझ इन 6 फिल्मों से मचाने वाले हैं तहलका