पहले तीन दिन जबरदस्त कमाई करने के बाद चौथे दिन ही 'आदिपुरुष' औंधे मुंह गिरी है। फिल्म ने चौथे दिन जहां 16 करोड़ कमाए थे तो वहीं 5वें दिन यह 10.7 करोड़ पर सिमट गई।
फिल्म के कलेक्शन में गिरावट से मेकर्स इस कदर घबरा गए हैं, उन्होंने इसके टिकट रेट में कटौती कर दी है। 22 और 23 जून के लिए फिल्म के 3D वर्जन का टिकट 150 रुपए में मिलेगा।
आदिपुरुष की प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ने एक पोस्टर जारी कर स्पेशल ऑफर का एलान किया है। लेकिन उन्होंने इसके साथ कंडीशन रख दी है।
आदिपुरुष के मेकर्स ने स्पेशल ऑफर देते वक्त शर्त रखी है। उनके मुताबिक़, फिल्म का टिकट तो 150 रुपए में मिलेगा, लेकिन 3D चश्मे का चार्ज अलग से देना होगा।
मेकर्स ने यह भी स्पष्ट किया है कि आदिपुरुष का स्पेशल ऑफर आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु के दर्शकों के लिए वैलिड नहीं होगा।
मेकर्स ने स्पेशल ऑफर वाले पोस्टर के साथ यह भी बताया है कि अब यह फिल्म एडिटेड और बदले जा चुके डायलॉग्स के साथ दिखाई जा रही है।
'आदिपुरुष' ने पांच दिन में दुनियाभर में 375 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई करीब 247.8 करोड़ रुपए रही है।
आदिपुरुष में भागवान राम, हनुमान, माता सीता और रावण का जिस तरह चित्रण किया गया है, उस पर विवाद है। इसके डायलॉग्स पर भी लोगों की आपत्ति हैं। हालांकि, अब कुछ डायलॉग बदल दिए गए हैं।