बेहद खूबसूरत हैं तारा सिंह की रियल वाइफ पूजा देओल, देखें PHOTOS
Bollywood Jun 21 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
खूब चर्चा में हैं पूजा देओल
सनी देओल की पत्नी पूजा देओल अपने बेटे करण की शादी के बाद से खूब चर्चा में हैं। हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है।
Image credits: Social Media
Hindi
लाइमलाइट से दूर रहती हैं पूजा
दरअसल पूजा बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं, लेकिन अब वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं। यहां तक कि वो ज्यादा मीडिया के सामने भी नहीं आती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
एक्टिंग में अजमा चुकी हैं हाथ
पूजा देओल ने सनी देओल के साथ फिल्म 'हिम्मत' में काम किया था। इस फिल्म में उनका गेस्ट अपीयरेंस था।
Image credits: Social Media
Hindi
वर्किंग वुमन हैं पूजा देओल
इसके साथ ही पूजा एक बहतरीन राइटर हैं। उन्होंने फिल्म 'यमला पगला दीवाना 2' की कहानी में मदद की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
39 साल पहले हुई थी पूजा-सनी की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा और सनी देओल बचपन के दोस्त थे। सनी और पूजा की दोस्ती प्यार में बदली और उन्होंने 1984 में शादी कर ली।
Image credits: Social Media
Hindi
सनी ने सीक्रेटली की थी शादी
सनी ने पूजा से सीक्रेटली शादी की थी। इस बारे में किसी को कानों-कान खबर नहीं थी। हालांकि एक मैगजीन ने उनकी शादी की तस्वीरें छप दी और उनका भांडा फूट गया।
Image credits: Social Media
Hindi
शादी के बाद पूजा ने बदला अपना नाम
पूजा एक ब्रिटिश परिवार से बिलॉन्ग करती हैं। उनके पिता इंडियन थे, वहीं उनकी मां ब्रिटिश घराने से थीं। पूजा का असली नाम लिंडा था, लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना नाम पूजा रख लिया था।