Hindi

वायरल हुईं फोटोज

मलाइका अरोड़ा की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में वो डीवा की तरह नजर आ रही हैं।

Hindi

नेकपीस बना पसंद

इस दौरान मलाइका ने एक खूबसूरत नेकपीस पहना था जो उनके गाउन के साथ कॉम्प्लीमेंट कर रहा था।

Image credits: Social Media
Hindi

जीता फैंस का दिल

मलाइका के इस लुक ने फैंस का दिल जीत लिया है। आपको बता दें मलाइका अपनी फिटनेस के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

49 साल की मलाइका

लोगों का कहना है कि मलाइका अपने फिटनेस का खूब ध्यान रखती हैं। इस वजह से 49 साल में भी वो इतनी यंग लगती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मलाइका का प्रोफेशन

मलाइका एक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। इसके साथ-साथ वो मॉडलिंग भी करती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

छैंया-छैंया से बनीं स्टार

मलाइका ने 20 साल की उम्र में ही काम शुरू कर दिया था और फिल्म 'दिल' से के गाने छैंया-छैंया से रातों रात स्टार बन गई थीं।

Image credits: Social Media

6 स्टार्स के पास सबसे महंगी बुलेटप्रूफ कार, सलमान खान पर पड़ते हैं भारी

दोस्तों संग जैसलमेर पहुंचीं न्यासा, बेस्ट फ्रेंड संग की ऊंट की सवारी

वैसे सीन्स नहीं करने पर प्रियंका चोपड़ा ने खोई फिल्में, मां का खुलासा

इस डायरेक्टर ने दी सबसे ज्यादा डिजास्टर मूवीज, खाते में गिनती की HIT