वो एक्ट्रेस जो रील्स के लिए फेमस,क्यों दर्ज करा रही दनादन FIR
Bollywood Jan 13 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@Honey Rose
Hindi
हनी रोज की रील्स होती हैं वायरल
मलयालम एक्ट्रेस हनी रोज़ हिंदी भाषी बेल्ट में अपनी वायरल रील्स के लिए जानी जाती हैं।
Image credits: @Honey Rose
Hindi
शानदार फिगर से बनाती हैं अट्रेक्शन
साड़ी,बॉडीकॉन ड्रेस में हनी रोज का फिगर देखने के लिए यूजर्स एक्साइटेड रहते हैं।
Image credits: @Honey Rose
Hindi
परेशान करने वालों को दी चेतावनी
हनी रोज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नोट लिखकर उन्हें स्टॉक करने वाले को चेतावनी दी थी।
Image credits: @Honey Rose
Hindi
यौन उत्पीड़न की शिकायत पर हुई कार्रवाई
इसके कुछ दिन बाद उन्होंने पुलिस में ऑफीशियल शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद केरल के बिजनेसमैन बॉबी चेम्मनूर को छेड़छाड़ करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।
Image credits: @Honey Rose
Hindi
अब एक और शख्स के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
वहीं अब हनी रोज़ ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि वह और उनकी फैमिली गंभीर मानसिक तनाव झेल रही है, जिसके लिए वह राहुल ईश्वर को जिम्मेदार मानती हैं।
Image credits: @Honey Rose
Hindi
सेंट्रल पुलिस स्टेशन, एर्नाकुलम में दर्ज कराई शिकायत
हनी रोज ने राहुल ईश्वर के खिलाफ सोशल मीडिया में गलत धारणा बनाने, गंदे कॉमेंट करने, इमेज को खराब करने के लिए कथित तौर पर साइबर क्राइम करने का आरोप लगाया है।
Image credits: @Honey Rose
Hindi
पीछा करने वाले के खिलाफ दी शिकायत
हनी रोज ने फेसबुक पर लिखा- “राहुल, मैं और मेरा परिवार बहुत मानसिक तनाव से गुज़र रहे हैं। आप इसकी एक प्रमुख वजह हैं। मैंने इस ज़बरदस्त दुर्व्यवहार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
Image credits: @Honey Rose
Hindi
अब तुम्हारी बारी है राहुल ईश्वर!
हनी ने आगे लिखा- पुलिस ने मेरी शिकायत को सही पाया और मामला दर्ज किया, और अदालत ने उस व्यक्ति को रिमांड पर ले लिया जिसके खिलाफ मैंने शिकायत दर्ज की थी।
Image credits: @Honey Rose
Hindi
राहुल ईश्वर मेरे खिलाफ बना रहे माहौल
हनी ने कहा कि "मुझे तो बस शिकायत दर्ज करनी है। बाकी सब सरकार, पुलिस और अदालत निपट लेगी। अब आप मेरी बदनामी करना बंद कर दीजिए