ह‍िरण के गोश्त के लिए ममता कुलकर्णी और इस एक्ट्रेस में हुई थी हाथापाई!
Hindi

ह‍िरण के गोश्त के लिए ममता कुलकर्णी और इस एक्ट्रेस में हुई थी हाथापाई!

ममता से छीना गई महामंडलेशवर की पदवी
Hindi

ममता से छीना गई महामंडलेशवर की पदवी

महामंडलेश्‍वर पद से हटाईं गई ममता कुलकर्णी के साथ कई व‍िवाद जुड़े हैं। उन्‍होंने अमीषा पटेल से हिरण के मीट पर अपने झगड़े का पूरा सच बताया है.

Image credits: Our own
ममता पेश कर रहीं पुराने विवादों पर सफाई
Hindi

ममता पेश कर रहीं पुराने विवादों पर सफाई

ममता कुलकर्णी खुद को संत बता रही हैं, वहीं वे अपनी जिंदगी हुए विवादों पर सफाई भी पेश कर रही हैं।

Image credits: Our own
ममता-अमीषा ने ऐड में किया काम
Hindi

ममता-अमीषा ने ऐड में किया काम

ममता ने हाल में अमीषा पटेल के साथ हुए अपने विवाद का सच बयां किया है। दोनों ने एक ऐड साथ में शूट किया था।

Image credits: Our own
Hindi

अमीषा-ममता के बीच मारपीट ?

ममता से सवाल किया गया था, व‍िदेश में आपके और अमीषा पटेल के बीच कहा-सुनी हो गई. यहां तक की आप के बीच हाथापाई भी हो गई…?

Image credits: Pinterest
Hindi

डिनर के खाने पर हुआ विवाद

ममता कुलकर्णी ने कहा, ‘हां ऐसा हुआ था.’, दरअसल हम 4-5 द‍िनों के ल‍िए एक ऐड की शूट‍िंग के ल‍िए गए। वहां रात में बुफे लगा था, जहां नॉनवेज की ड‍िश थी और उसपर भी लेबल नहीं लगा था।

Image credits: Social Media
Hindi

बुफ में परोसी गई एकमात्र नॉनवेज डिश

ममता ने बताया उन्होंने एक नॉनवेज ड‍िश ले ली, लेकिन वो चब ही नहीं रही थी। इसपर उन्हें बताया गया कि ये हिरण का गोश्त है।

Image credits: Social Media
Hindi

हिरण को गोश्त पर हुई तकरार

इस पर नाराज होकर उन्होंने कहा था कि ये क्या है, आइंदा इस पर लेबल जरुर लगाएं, वे मटन, फिश और चिकन खाती हैं, हिरण नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

अमीषा पटेल ने किया इंटरफियर

तभी वहां नई लड़की अमीषा खड़ी थी, मैं तो उसे जानती भी नहीं थी. उसने बोला, ‘ये हीरोइनों के क‍ितने नखते होते हैं, आप लोगों की आदत है हर बात का बतंगड़ बनाने की।

Image credits: Social Media
Hindi

अमीषा पटेल को लताड़ा

ममता ने बताया उन्होंने तो कुछ कहा भी नहीं था, उनकी सेक्रटरी ने लड़की को फटकारते हुए कहा था कि कौन हो तुम, बीच में क्यों बोल रही हो...तुम्हें इससे क्या लेना देना है।

Image credits: Social Media
Hindi

ममता और अमीषा पटेल विवाद

मेरी सेकेट्ररी ने उनसे कहा, तुम्‍हारी औकात क्‍या है, ममता की फीस 15 लाख है और तेरी 1 लाख…। इसके बाद वो एकदम चुप हो गई थी।

Image credits: Social Media

वो सिंगर 50K गाने गाए,सिंगल रहने का फैसला,4 बच्चों के पिता से की शादी

नीलम के ससुराल में कौन-कौन हैं? जानें प्रियंका चोपड़ा की फैमिली डिटेल

वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस जिसका लीक हुआ MMS,ऐसी PICS से मचा चुकी कोहराम

देखें Priyanka Chopra की भाभी नीलम की No Make Up Look फोटोज