मनीष कोइराला ने वैसे तो हिट डेब्यू किया और अपने करियर कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा भी रही। लेकिन पासा पलटा और नशे की लत ने सब बर्बाद कर दिया। वे दोबारा हीरामंडी से चमक उठी हैं।
अदिति राव हैदरी करियर में कुछ हिट फिल्मों का हिस्सा रही, लेकिन अपने दम पर हिट नहीं कर पाई। लंबे समय े वे किसी फिल्म में भी नहीं दिखी। हीरामंडी की वजह से उनकी भी चर्चा हो रही है।
ड्रग्स और नशे के आदी फरदीन खान ने करीब 14 साल बाद वापसी की। गुमनामी और नशे की दुनिया में जिंदगी जी रहे फरदीन हीरामंड की वजह से एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं।
सलमान खान के दम पर सोनाक्षी सिन्हा दबंग जैसे फिल्मों का हिस्सा रही। सालों से सोनाक्षी की किसी हिट मूवी के बारे में नहीं सुना। उन्हें भी हीरामंड की वजह से खूब लाइमलाइट मिल रही है।
गुमनामी के अंधेरे में खोए शेखर सुमन भी अचानक हीरामंडी की वजह से चमक गए हैं। वैसे, शेखर के खाते ऐसी कोई हिट फिल्म नहीं है, जिसे याद किया जा सके।
संजय लीला भंसाली ने अपनी सुपरफ्लॉप भांजी शर्मिन सहगल को भी चांस दिया। हालांकि, शर्मिन को कास्ट करने का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध भी हो रहा है।
ऋचा चड्ढा की गिनती बॉलीवुड में फ्लॉप एक्ट्रेसेस में की जाती है। वैसे, तो उन्होंने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया, पर जितनी भी मूवीज की उनमें भी इक्का-दुक्का ही हिट रही।
टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख सालों से किसी सीरियल में नजर नहीं आईं। हीरामंडी की वजह से वे भी लाइमलाइट बंटोर रही हैं। वैसे, वे इस साल आई फिल्म फाइटर में नजर आई थीं।