Hindi

नशेड़ी, शराबी और इन 8 गुमनाम सितारों की हीरामंडी ने चमका दी किस्मत

Hindi

1. मनीषा कोइराला

मनीष कोइराला ने वैसे तो हिट डेब्यू किया और अपने करियर कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा भी रही। लेकिन पासा पलटा और नशे की लत ने सब बर्बाद कर दिया। वे दोबारा हीरामंडी से चमक उठी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. अदिति राव हैदरी

अदिति राव हैदरी करियर में कुछ हिट फिल्मों का हिस्सा रही, लेकिन अपने दम पर हिट नहीं कर पाई। लंबे समय े वे किसी फिल्म में भी नहीं दिखी। हीरामंडी की वजह से उनकी भी चर्चा हो रही है।

Image credits: instagram
Hindi

3. फरदीन खान

ड्रग्स और नशे के आदी फरदीन खान ने करीब 14 साल बाद वापसी की। गुमनामी और नशे की दुनिया में जिंदगी जी रहे फरदीन हीरामंड की वजह से एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

4. सोनाक्षी सिन्हा

सलमान खान के दम पर सोनाक्षी सिन्हा दबंग जैसे फिल्मों का हिस्सा रही। सालों से सोनाक्षी की किसी हिट मूवी के बारे में नहीं सुना। उन्हें भी हीरामंड की वजह से खूब लाइमलाइट मिल रही है।

Image credits: instagram
Hindi

5. शेखर सुमन

गुमनामी के अंधेरे में खोए शेखर सुमन भी अचानक हीरामंडी की वजह से चमक गए हैं। वैसे, शेखर के खाते ऐसी कोई हिट फिल्म नहीं है, जिसे याद किया जा सके।

Image credits: instagram
Hindi

6. शर्मिन सहगल

संजय लीला भंसाली ने अपनी सुपरफ्लॉप भांजी शर्मिन सहगल को भी चांस दिया। हालांकि, शर्मिन को कास्ट करने का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध भी हो रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

7. ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा की गिनती बॉलीवुड में फ्लॉप एक्ट्रेसेस में की जाती है। वैसे, तो उन्होंने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया, पर जितनी भी मूवीज की उनमें भी इक्का-दुक्का ही हिट रही। 

Image credits: instagram
Hindi

8. संजीदा खेख

टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख सालों से किसी सीरियल में नजर नहीं आईं। हीरामंडी की वजह से वे भी लाइमलाइट बंटोर रही हैं। वैसे, वे इस साल आई फिल्म फाइटर में नजर आई थीं।

Image Credits: instagram