Hindi

मनोज बाजपेयी ने बेचा अपना घर, हुआ इतने करोड़ का फायदा

Hindi

मनोज की मुंबई में है कई प्रॉपर्टीज

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने कड़ी मेहनत करके इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। मनोज ने बिहार से आकर मुंबई में खुद के दम पर कई प्रॉपर्टीज भी खरीदी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मनोज ने बेचा अपना घर

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज ने मुंबई में महालक्ष्मी इलाके वाला अपना लग्जरी अपार्टमेंट बेच दिया है। यह संपत्ति मिनर्वा के भीतर स्थित है, जो एक लग्जरी टावर है।

Image credits: Social Media
Hindi

मनोज ने इतने करोड़ में बेचा अपना घर

खबरों के मुताबिक मनोज ने अपने इस घर को 9 करोड़ रुपए में बेचा है। वहीं ये घर 54 लाख रुपये के स्टांप ड्यूटी भुगतान के साथ खरीदा गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

मनोज के इस घर में हैं यह खूबियां

मनोज के इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1,247 स्क्वायर फीट (116 वर्ग मीटर) है। इसके अलावा इसमें 240 स्क्वायर फीट एरिया में कारों के लिए 2 पार्किंग स्पेस भी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मनोज ने 2013 में खरीदा था यह अपार्टमेंट

आपको बता दें कि मनोज ने 2013 में ये अपार्टमेंट अपनी पत्नी शबाना के साथ मिलकर 6.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके लिए उन्होंने 32 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी चुकाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

मनोज ने किया फायदे का सौदा

उस वक्त मनोज ने 30 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस भी दी थी। ऐसे में 11 साल बाद मनोज ने इस घर को काफी प्रॉफिट में बेचा है।

Image credits: Social Media

सबसे तेज 300Cr कमाने वाली 10 मूवी, जवान NO.1 पर लेकिन स्त्री 2 से पीछे

2024 की सबसे कमाऊ फिल्म बनी स्त्री 2, सिर्फ 7 दिन में कमाए 374Cr+

क्यों की थी सलमान खान ने डेब्यू फिल्म के FLOP होने की दुआ, लगा था झटका

फ्लॉप अक्षय कुमार ऐसे पलटेंगे बाजी! इस बड़ी एक्शन फिल्म से करेंगे कमबैक