क्यों की थी सलमान खान ने डेब्यू फिल्म के FLOP होने की दुआ, लगा था झटका
Hindi

क्यों की थी सलमान खान ने डेब्यू फिल्म के FLOP होने की दुआ, लगा था झटका

बॉलीवुड में सलमान खान को हुए 36 साल
Hindi

बॉलीवुड में सलमान खान को हुए 36 साल

सलमान खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 36 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने 1988 में आई फिल्म बीवी हो तो ऐसी से डेब्यू किया था। फिल्म में रेखा-फारुख शेख लीड रोल में थे।

Image credits: instagram
ऐसे मिली सलमान खान को पहली फिल्म
Hindi

ऐसे मिली सलमान खान को पहली फिल्म

डायरेक्टर जेके बिहारी ने ऑडिशन लिए, पर कोई जमा नहीं। वे निराश हो गए। उन्होंने तय किया कि अब जो भी उनके ऑफिस आएगा, उसे हीरो ले लेंगे। ऐसे में सलमान खान पहुंचे और उन्हें मूवी मिल गई।

Image credits: instagram
सलमान खान को ऐसे ऑफर हुई बीवी हो तो ऐसी
Hindi

सलमान खान को ऐसे ऑफर हुई बीवी हो तो ऐसी

जेके बिहारी के ऑफिस पहुंचे सलमान खान को देखते ही वे खुश हो गए। सलमान को देखते ही कहा- बधाई हो हमने तुम्हें साइन कर लिया है। सलमान चौेंक गए बाद में उन्हें पूरी कहानी समझ आई।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान नहीं चाहते थे डेब्यू मूवी हिट हो

कहा जाता है कि फिल्म बीवी हो तो ऐसी में सलमान खान अपनी परफॉर्मेंस से खुश नहीं थे और दुआ करते थे कि फिल्म फ्लॉप हो जाए, लेकिन फिल्म हिट रही।

Image credits: instagram
Hindi

डेब्यू फिल्म में नहीं थी सलमान खान की आवाज

बताया जाता है कि फिल्म बीवी हो तो ऐसी में सलमान खान ने अपनी आवाज में डायलॉग नहीं बोले थे, किसी डबिंग आर्टिस्ट ने डबिंग की थी।

Image credits: instagram
Hindi

एक्टर नहीं बनना चाहते थे सलमान खान

सलमान खान को लगता था कि उनकी हाइट और पर्सनैलिटी ऐसी नहीं है कि वे हीरो बन सके। इसलिए उन्होंने डायरेक्टर बनने की सोची थी।

Image credits: instagram
Hindi

मैंने प्यार किया से छा गए सलमान खान

डेब्यू के बाद सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। इसके बाद सलमान इंडस्ट्री पर छा गए और एक से बढ़कर हिट दी।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान की अपकमिंग फिल्में

सलमान खान फिलहाल फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा ने किक 2, बब्बर शेर, बिग बुल, दबंग 4, बजरंगी भाईजान 2 में नजर आएंगे।

Image credits: instagram

फ्लॉप अक्षय कुमार ऐसे पलटेंगे बाजी! इस बड़ी एक्शन फिल्म से करेंगे कमबैक

रियल में ऐसा दिखता है स्त्री 2 का सरकटा, 7.7 फुट है हाइट, करता ये काम

पहले मंगलवार खूब गुर्राई 'स्त्री 2', पर ना तोड़ पाई 6 मूवी का रिकॉर्ड

3BHK से ऐसे पूरे फ्लोर के मालिक बने श्रद्धा कपूर के बापू, INSIDE PICS