अभिनेता मनोज जोशी ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा कर सबको चौंका दिया है। एक हालिया इंटरव्यू में दिया गया उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
मनोज जोशी के मुताबिक़, 2001 में जब वे संजय लीला भंसाली निर्देशित और शाहरुख़ खान स्टारर 'देवदास' की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें स्ट्रोक आया था और वे बीमार पड़ गए थे।
मनोज जोशी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे डेढ़ साल तक अस्पताल के बेड पर रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि उस वक्त हालात ऐसे बन गए थे कि उनकी पत्नी को ट्यूशन पढ़ाकर गुजारा करना पड़ा था।
बकौल मनोज जोशी, "मैं 4 दिन तक कोमा में था। मेरी आंखों की रोशनी चली गई थी। मैं 19 दिन तक कुछ भी नहीं देख सका था। यह मेरा पुनर्जन्म है।"
57 साल के मनोज ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में आगे कहा, "उस वक्त मेरा बैंक बैलेंस जोरी हो गया था। मुझे सपोर्ट करने के लिए पत्नी ने ट्यूशन लेनी शुरू कर दी थीं।
मनोज जोशी ने रिकवर होने के बाद 2002 में टेलीकास्ट हुए शो 'कहता है दिल' से एक्टिंग में वापसी की। इस शो में उन्होंने मेन विलेन का रोल निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
मनोज जोशी प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्मों के प्रमुख अभिनेता हैं। उन्होंने उनके साथ 12 से ज्यादा फ़िल्में की हैं, जिनमें 'हंगामा', 'हलचल', 'हेरा फेरी और 'खट्टा मीठा' शामिल हैं।
मनोज जोशी पिछली बार 'टैटू' में दिखे थे। हालांकि, उनकी पिछली हिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' थी, जिसमें आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की मुख्य भूमिका थी।