बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। पूरा फिल्म जगत शोक में डूब गया है।
मनोज कुमार को भारत कुमार भी कहा जाता है । ये नाम उन्हें कैसे मिला, आखिर देश के पूर्व प्रधानमंत्री तक उनसे कैसे प्रभावित थे, यहां हम इसकी जानकारी आपको दे रहे हैं।
चीन से युद्ध के बाद देश में निराशा का माहौल था, लोगों का मनोबल भी टूट रहा था। ऐसे हालातों में साल 1965 में मनोज कुमार की फिल्म शहीद ने लोगों ने जोश भर दिया था।
शहीद फिल्म के गाने 'सरफरोशी की तमन्ना', 'ऐ वतन, ऐ वतन हमको तेरी कसम', 'मेरा रंग दे बसंती चोला' ने देशवासियों को आंदोलित कर दिया था।
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी शहीद मूवी बहुत पसंद आई। वहीं शास्त्री जी ने तो जय जवान, जय किसान का नारा भी दिया था। इसके बाद शास्त्री ने अपनी ख्वाहिश एक्टर को बताई थी
रिपोर्टस के मुताबिक लाल बहादुर शास्त्री ने मनोज को अपने इस नारे पर मूवी बनाने की सलाह दी थी। इसके बाद मनोज कुमार ने उपकार (1967) बनाई थी।
उपकार की रिलीज के पहले ही लाल बहादुर शास्त्री का तत्कालीन सोवियत संध के ताशकंद ( उज्वेकिस्तान ) में रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई थी।
उपकार जब रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मच गया । ये सुपरडुपर हिट हो चुकी थी। मनोज कुमार ने इसमें जवान और किसान दोनों के किरदार निभाए थे।
उपकार के हिट होते ही मीडिया ने मनोज कुमार को भारत कुमार कहना शुरु कर दिया था। उनका ये नाम जल्द लोगों के जुबान पर चढ़ गया ।
मनोज कुमार ने पूरब और पश्चिम, रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति जैसी देशभक्ति से ओत प्रोत फिल्में बनाकर अपने नाम को सार्थक किया ।