Manoj Kumar: कैसे बने भारत कुमार? क्या थी पूर्व प्रधानमंत्री की इच्छा!
Hindi

Manoj Kumar: कैसे बने भारत कुमार? क्या थी पूर्व प्रधानमंत्री की इच्छा!

मनोज कुमार हुए ब्रम्हलीन
Hindi

मनोज कुमार हुए ब्रम्हलीन

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। पूरा फिल्म जगत शोक में डूब गया है।

Image credits: FACEBOOK
मनोज कुमार थे पूरे देशवासियों के रियल हीरो
Hindi

मनोज कुमार थे पूरे देशवासियों के रियल हीरो

मनोज कुमार को भारत कुमार भी कहा जाता है । ये नाम उन्हें  कैसे मिला, आखिर देश के पूर्व प्रधानमंत्री तक उनसे कैसे प्रभावित थे, यहां हम इसकी जानकारी आपको दे रहे हैं। 

Image credits: social media
लाल बहादुर शास्त्री को शहीद मूवी ने किया प्रभावित
Hindi

लाल बहादुर शास्त्री को शहीद मूवी ने किया प्रभावित

चीन से युद्ध के बाद देश में निराशा का माहौल था, लोगों का मनोबल भी टूट रहा था। ऐसे हालातों में साल 1965 में मनोज कुमार की फिल्म शहीद ने लोगों ने जोश भर दिया था।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

शहीद के गानों ने लोगों में भरा जोश

शहीद फिल्म के गाने 'सरफरोशी की तमन्ना', 'ऐ वतन, ऐ वतन हमको तेरी कसम', 'मेरा रंग दे बसंती चोला' ने देशवासियों को आंदोलित कर दिया था।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

लाल बहादुर शास्त्री को शहीद ने किया प्रभावित

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी शहीद मूवी बहुत पसंद आई। वहीं शास्त्री जी ने तो जय जवान, जय किसान का नारा भी दिया था। इसके बाद शास्त्री ने अपनी ख्वाहिश एक्टर को बताई थी

Image credits: FACEBOOK
Hindi

शास्त्री जी ने जताई ख्वाहिश

रिपोर्टस के मुताबिक लाल बहादुर शास्त्री ने मनोज को अपने इस नारे पर मूवी बनाने की सलाह दी थी। इसके बाद मनोज कुमार ने उपकार (1967) बनाई थी।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

लाल बहादुर शास्त्री नहीं देख पाए उपकार

उपकार की रिलीज के पहले ही लाल बहादुर शास्त्री का तत्कालीन सोवियत संध के ताशकंद ( उज्वेकिस्तान ) में रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई थी।

Image credits: social media
Hindi

जय जवान जय किसान के नारे पर बनी उपकार

उपकार जब रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मच गया । ये सुपरडुपर हिट हो चुकी थी। मनोज कुमार ने इसमें जवान और किसान दोनों के किरदार निभाए थे।

Image credits: social media
Hindi

उपकार के रिलीज होते ही मनोज बन गए भारत कुमार

उपकार के हिट होते ही मीडिया ने मनोज कुमार को भारत कुमार कहना शुरु कर दिया था। उनका ये नाम जल्द लोगों के जुबान पर चढ़ गया ।

Image credits: social media
Hindi

असली भारत कुमार थे मनोज

मनोज कुमार ने पूरब और पश्चिम, रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति जैसी देशभक्ति से ओत प्रोत फिल्में बनाकर अपने नाम को सार्थक किया ।

Image credits: FACEBOOK

2025 के आने वाले महीनों में यह सीक्वल मचाएंगे तहलका, जानें रिलीज डेट

घरवालों के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए Manoj Kumar, जानिए नेट वर्थ

कौन थे Manoj Kumar, जिनका 87 की उम्र में हुआ निधन, क्या था असली नाम?

5 साल 15 फिल्में, HIT सिर्फ 3, एक ब्लॉकबस्टर को तरस रहे Akshay Kumar