Hindi

बॉलीवुड की सबसे लंबी हीरोइन, जिसे हाइट के चलते ही छोड़नी पड़ी इंडस्ट्री!

Hindi

कौन है बॉलीवुड की सबसे लंबी हीरोइन?

रिपोर्ट्स की मानें तो युक्ता मुखी बॉलीवुड की सबसे लंबी हीरोइन हैं। उनकी हाइट लगभग लगभग 6 फीट 1 इंच बताई जाती है। वे हाल ही में रिलीज 'नाम' के आइटम नं. में दिख रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मिस वर्ल्ड बनकर फिल्मों में आई थीं युक्ता मुखी

युक्ता मुखी ने 1999 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता और इसी साल वे मिस वर्ल्ड भी चुनी गईं। ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद युक्ता मुखी ने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा।

Image credits: Social Media
Hindi

2002 में आई थी युक्ता मुखी की पहली हिंदी फिल्म

युक्ता मुखी ने 2001 में तमिल फिल्म 'Poovellam Un Vasam' में स्पेशल अपीयरेंस दिया और फिर 2002 में 'प्यासा' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था, जो फ्लॉप रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

22 साल में सिर्फ 5 हिंदी फिल्मों में दिखीं युक्ता मुखी

युक्ता ने 22 साल के करियर में सिर्फ 5 हिंदी फिल्मों 'प्यासा', 'कठपुतली', 'मेमसाहब : लॉस्ट इन मैरिज', 'गुड न्यूज' और 'नाम' में काम किया, जिनमें से सिर्फ 'गुड न्यूज' ही हिट रही।

Image credits: Social Media
Hindi

भोजपुरी और ओडिया फिल्मों में भी किस्मत आजमा चुकीं युक्ता मुखी

युक्ता मुखी ने भोजपुरी में 'कब कहबा तू आई लव यू' और ओड़िया में 'स्वयंसिद्धा' में काम किया है। 'स्वयंसिद्धा' में उनका इकलौता डबल रोल भी रहा। बदकिस्मती से दोनों फ़िल्में नहीं चलीं।

Image credits: Social Media
Hindi

युक्ता मुखी की हाइट ही बनी उनकी दुश्मन!

बताया जाता है कि युक्ता की 6 फीट+ हाइट के चलते कोई भी लीडिंग हीरो उनके साथ काम नहीं करना चाहता था। मजबूरन उन्हें फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहना पड़ा।

Image credits: Social Media
Hindi

युक्ता मुखी ने शादी की, लेकिन यह फेल रही

युक्ता ने 2008 में न्यूयॉर्क बेस्ड बिजनेसमैन प्रिंस तुली से शादी की। 2013 में उन्होंने उन पर घरेलू हिंसा और शोषण के आरोप लगाए और 2014 में उनका तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा है।

Image credits: Social Media

वो हीरो, जिसकी 47 में से 33 मूवी फ्लॉप, 23 तो 10 करोड़ भी ना कमा सकीं!

करोड़ों की कमाई, फिर भी किराए के घर में रहते हैं ये 8 STAR

बॉलीवुड के 8 स्टार्स को किससे लगता है डर! 5वें को इस छोटी चीज़ का खौफ

अर्जुन रामपाल का करियर किसने किया बर्बाद? बड़ी मूवीज के बावजूद हुए FLOP