कौन हैं 19 साल छोटी दिलनवाज़ शेख, जिनसे संजय दत्त ने की चौथी शादी?
Bollywood Oct 10 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
चौथी बार शादी के बंधन में बंधे संजय दत्त
संजय दत्त का एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अग्नि के सात फेरे लगाते नज़र आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने चौथी बार शादी कर ली है।
Image credits: Instagram
Hindi
संजय दत्त ने किससे की चौथी शादी?
संजय दत्त की चौथी शादी पूर्व एक्ट्रेस और एंटरप्रेन्योर दिलनवाज़ शेख से हुई, जो उम्र में उनसे 19 साल छोटी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलनवाज़ शेख कौन हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कौन हैं दिलनवाज़ शेख, जिनसे संजय दत्त ने की शादी
22 जुलाई 1978 को मुंबई में एक मुस्लिम परिवार में जन्मी दिलनवाज़ शेख पूर्व एक्ट्रेस हैं। उन्हें सारा खान के नाम से भी जाना जाता है। उनकी परवरिश दुबई में हुई है।
Image credits: Instagram
Hindi
अजय देवगन की फिल्म में आइटम नंबर कर चुकीं दिलनाज़ शेख
दिलनवाज़ शेख अजय देवगन स्टारर 'गंगाजल' में आइटम नंबर 'अल्हड़ मस्त जवानी' कर चुकी हैं। यही वो फिल्म थी, जब डायरेक्टर प्रकाश झा ने उन्हें एक नया नाम दिया था।
Image credits: Instagram
Hindi
...और फिर दिलनवाज़ शेख मान्यता बन गईं
प्रकाश झा ने दिलनवाज़ शेख को नया नाम मान्यता दिया। वही मान्यता, जो संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं और जिनके साथ हाल ही में संजू बाबा ने चौथी शादी की है।
Image credits: Instagram
Hindi
2008 में संजय दत्त से पहली बार हुई मान्यता की शादी
संजय दत्त ने 7 फ़रवरी 2008 को मान्यता से पहली बार शादी की थी। इससे पहले दोनों ने दो साल तक डेट किया था। यह शादी आर्य समाज मंदिर में हुई थी। कपल के दो बच्चे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
क्या करती हैं मान्यता दत्त?
मान्यता दत्त एंटरप्रेन्योर हैं और संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस संजय दत्त प्रोडक्शंस की CEO हैं।