Hindi

फिल्मों से है CM देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का नाता! अमिताभ संग किया काम

Hindi

देवेंद्र फडणवीस ने ली सीएम पद की शपथ

गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। क्या आप जानते हैं कि उनकी पत्नी अमृता क्या करती हैं। आइए बताते हैं उनके बारे में सबकुछ...

Image credits: Social Media
Hindi

पेशे से सिंगर और एक्ट्रेस हैं देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता

महाराष्ट्र के नए सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता पेशे से बैंकर, सिंगर, एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अमृता फडणवीस आंखों के डॉक्टर की बेटी

अमृता फडणवीस का जन्म 19 अप्रैल 1979 को नागपुर में हुआ था। उनके पिता शरद रानाडे नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं और उनकी मां चारुलता स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एक्सिस बैंक की वाइस प्रेसिडेंट हैं अमृता फडणवीस

अमृता फडणवीस पुणे के सिम्बायोसिस लॉ स्कूल से फाइनेंस में MBA किया है। उन्होंने 2003 में एग्जीक्यूटिव केशियर के पद पर एक्सिस बैंक ज्वाइन की थी। अब वे इसकी वाइस प्रेसिडेंट हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रकाश झा की फिल्म 'जय गंगाजल' में काम कर चुकीं अमृता फडणवीस

अमृता फडणवीस बतौर सिंगर डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म 'जय गंगाजल' में काम कर चुकी हैं। उन्होंने इस फिल्म के गीत 'सब धन माटी' को आवाज़ दी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अमृता फडणवीस अमिताभ बच्चन संग कर चुकीं काम

अमृता फडणवीस महानायक अमिताभ बच्चन के साथ टी-सीरीज के म्यूजिक वीडियो 'फिर से' में काम कर चुकी हैं। इसकी सिंगर होने के साथ -साथ वे गाने में एक्टिंग करती भी नज़र आई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

अमृता फडणवीस के कुछ और गाने

अमृता ने मुंबई रिवर एंथम, एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए 'अलग मेरा ये रंग है', COVID-19 सर्वाइवर्स के लिए 'तू मंदिर तू शिवाला, महिला सशक्तिकरण के लिए भी 'तिला जगू द्या' सॉन्ग गाए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पति से ज्यादा कमाई करती हैं अमृता फडणवीस

चुनावी घोषणा पत्र के मुताबिक़, बीते 5 साल में अमृता ने पति देवेन्द्र से ज्यादा कमाई की । अमिता ने 2019-2024 के बीच 5.05 करोड़ की कमाई की तो वहीं देवेंद्र की इनकम 1.66 करोड़ रुपए रही।

Image credits: Social Media
Hindi

सोशल मीडिया स्टार हैं अमृता फडणवीस

अमृता फडणवीस स्टेट लेवल की टेनिस प्लेयर रही हैं और वे सोशल मीडिया स्टार भी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

2005 में हुई स्टेट अमृता-देवेंद्र फडणवीस की शादी

अमृता रानाडे और देवेंद्र फडणवीस की शादी दिसंबर 2005 में हुई। उस वक्त वे 26 साल की थीं। कपल की एक बेटी है, जिसका नाम दिविजा फडणवीस है।

Image credits: Social Media

वो 10 फिल्में, जिसने SRK को बनाया किंग खान, BO पर रही सुपरहिट

कंगाली से जूझ रहे थे अमिताभ, फिर भी 1 रु. में की थी वो ब्लॉकबस्टर मूवी

जब बॉलीवुड छोड़ चुके 8 STARS ने की वापसी, तब जानिए कैसा रहा उनका हाल

9 PHOTO में देखें मुन्नाभाई के 'सर्किट' का आलीशान बंगला, ठहर जाएगी नजर