बुधवार को यह ऐलान हो गया है कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होंगे। क्या आप जानते हैं कि उनकी पत्नी अमृता क्या करती हैं। आइए बताते हैं उनके बारे में सबकुछ...
महाराष्ट्र के नए सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता पेशे से बैंकर, सिंगर, एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट हैं।
अमृता फडणवीस का जन्म 19 अप्रैल 1979 को नागपुर में हुआ था। उनके पिता शरद रानाडे नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं और उनकी मां चारुलता स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।
अमृता फडणवीस पुणे के सिम्बायोसिस लॉ स्कूल से फाइनेंस में MBA किया है। उन्होंने 2003 में एग्जीक्यूटिव केशियर के पद पर एक्सिस बैंक ज्वाइन की थी। अब वे इसकी वाइस प्रेसिडेंट हैं।
अमृता फडणवीस बतौर सिंगर डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म 'जय गंगाजल' में काम कर चुकी हैं। उन्होंने इस फिल्म के गीत 'सब धन माटी' को आवाज़ दी थी।
अमृता फडणवीस महानायक अमिताभ बच्चन के साथ टी-सीरीज के म्यूजिक वीडियो 'फिर से' में काम कर चुकी हैं। इसकी सिंगर होने के साथ -साथ वे गाने में एक्टिंग करती भी नज़र आई थीं।
अमृता ने मुंबई रिवर एंथम, एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए 'अलग मेरा ये रंग है', COVID-19 सर्वाइवर्स के लिए 'तू मंदिर तू शिवाला, महिला सशक्तिकरण के लिए भी 'तिला जगू द्या' सॉन्ग गाए हैं।
चुनावी घोषणा पत्र के मुताबिक़, बीते 5 साल में अमृता ने पति देवेन्द्र से ज्यादा कमाई की । अमिता ने 2019-2024 के बीच 5.05 करोड़ की कमाई की तो वहीं देवेंद्र की इनकम 1.66 करोड़ रुपए रही।
अमृता फडणवीस स्टेट लेवल की टेनिस प्लेयर रही हैं और वे सोशल मीडिया स्टार भी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
अमृता रानाडे और देवेंद्र फडणवीस की शादी दिसंबर 2005 में हुई। उस वक्त वे 26 साल की थीं। कपल की एक बेटी है, जिसका नाम दिविजा फडणवीस है।