कंगाली से जूझ रहे थे अमिताभ, फिर भी 1 रु. में की थी वो ब्लॉकबस्टर मूवी
Bollywood Dec 04 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
अमिताभ बच्चन का वो दौर, जब वे दिवालिया हो गए थे
1999 में अमिताभ बच्चन की जिंदगी में वह दौर आया, जब उनकी कंपनी ABCL घाटे में गई और वे दिवालिया हो गए थे। क़र्ज़ में डूबे अमिताभ बच्चन की फ़िल्में भी नहीं चल रही थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
कंगाली के दौर में भी बिग बी को याद रहा यश चोपड़ा का एहसान
भले ही अमिताभ बच्चन कंगाली के दौर से गुजर रहे थे। लेकिन इस दौरान भी उन्होंने यश चोपड़ा द्वारा किए गए एहसान को याद रखा और उनके लिए फिल्म सिर्फ 1 रुपए में करने को तैयार हो गए।
Image credits: Social Media
Hindi
फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने सुनाया बिग बी-यश चोपड़ा का किस्सा
फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने मिर्ची को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा के संबंधों के बारे में बताया और इस दौरान उन्होंने उनकी दो फिल्मों का जिक्र किया।
Image credits: Social Media
Hindi
जब अमिताभ बच्चन ने खुलकर मांगी यश चोपड़ा से फीस
बकौल निखिल, "सिलसिला की मेकिंग के दौरान यश चोपड़ा ने अमिताभ से पूछा, 'आप कितना मेहनताना चाहते हैं?' उन्होंने कहा- मुझे घर खरीदना है। इसलिए मुझे इस बार आपसे अच्छी रकम चाहिए।"
Image credits: Social Media
Hindi
...और जब अमिताभ बच्चन ने फीस में मांगा सिर्फ एक रुपया
निखिल ने आगे कहा, "'मोहब्बतें' के दौरान यश जी ने फीस पूछी तो बिग बी ने कहा, 'तब आपने मुझे मुंह मांगा पैसा दिया। इस बार मैं 1 रु. में मूवी करूंगा।' उन्होंने वाकई 1 रु. में मूवी की।"
Image credits: Social Media
Hindi
ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी 'मोहब्बतें'
'मोहब्बतें' साल 2000 में रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म ने भारत में नेट 41.88 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 76.91 करोड़ रुपए कमाए थे।