70s की 7 खूबसूरत हसीनाएं, चार्म ऐसा कि फिकीं पड़ जाए आज की हीरोइनें
Bollywood Dec 04 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
70s की खूबसूरत हसीना
70 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली हसीनाएं चाहे आज 60 साल से ज्यादा की हो गईं हैं, लेकिन इनका चार्म, फिटनेस और खूबसूरती आज भी बरकरार है।
Image credits: instagram
Hindi
70s की एक्ट्रेसेस दिखतीं हैं हसीन
70 के दशक की हीरोइनें खूबसूरती में आज की एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। आइए, जानते हैं रेखा से लेकर हेमा मालिनी की फिटनेस का राज।
Image credits: instagram
Hindi
1. हेमा मालिनी
76 साल की हेमा मालिनी 70 के दशक के टॉप एक्ट्रेसेस में एक हैं। हेमा ने इस उम्र में भी अपना फिगर मेंटेन करके रखा है। वे योगा और एक्सरसाइज से खुद को फिट रखती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
2. जीनत अमान
70 के दशक की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत अमान 73 साल की हो गईं हैं। जीनत का ग्लैमर अभी भी कम नहीं हुआ है। वे आज भी पहले की तरह स्लिम-ट्रीम है। वे भी योगा करके खुद को जवां रखती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
3. रेखा
70 साल की रेखा का फिगर आज भी कमाल लगता है। रेखा रोज योगा करती हैं ताकि खुद को फिट रख सके। रेखा खूबसूरती के मामले में आज की हीरोइनों पर भारी पड़ती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
4. पूनम ढिल्लों
62 साल की पूनम ढिल्लों का चार्म अभी भी कम नहीं हुआ है। 70 के दशक में अपनी कातिलाना अदाओं से सबको घायल करने वाली पूनम योगा करके खुद को फिट रखती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
5. डिंपल कपाड़िया
70 के दशक की हीरोइन डिंपल कपाड़िया 67 साल की है, लेकिन इनका चार्म अभी भी 35 साल वाला ही दिखता है। डिंपल योगा और वर्कआउट से खुद को फिट रखती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
6. नीतू सिंह
66 साल की नीतू सिंह ने भी खुद इस उम्र में एकदम फिट रखा है। नीतू के यंग दिखने का सीक्रेट उनकी रेग्युलर एक्सरसाइज और वॉकिंग में छुपा है।
Image credits: instagram
Hindi
7. शर्मिला टैगोर
शर्मिला टैगोर 79 साल की हैं और इस उम्र में भी खूबसूरती में अपनी बहू करीना कपूर को टक्कर देती हैं। शर्मिला अभी भी पहले ही तरह स्लिम है और फिटनेस को योगा से मेंटेन करके रखती हैं।