सालों से गायब है बॉलीवुड के ये 5 STARS, एक का 36 साल से अता पता नहीं
Bollywood Dec 04 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
बॉलीवुड से लापता सेलेब्स
बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो सालों से लापता हैं। ये सेलेब्स कहां और किस हाल में है इसकी जानकारी किसी को नहीं है। इनमें से एक तो 36 साल से गायब है।
Image credits: instagram
Hindi
कॉमेडियन सुनील पाल हुए लापता
हाल ही में खबर आई कि कॉमेडियन सुनील पाल लापता हो गए हैं। हालांकि, उन्होंने पुलिस को फोन करके बताया कि वे लापता नहीं हुए थे, उनका किडनैप हुआ था।
Image credits: instagram
Hindi
1. 25 साल से लापता है राज किरण
80 के दशक में फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाले राज किरण पिछले 25 सालों से लापता है। वे 1999 में गायब है। ऐसा पता चला था कि वे अटलांटा के पागलखाने में हैं।
Image credits: instagram
Hindi
2. लापता है फिल्म वीराना की हीरोइन
1988 में आई फिल्म वीराना में भूतनी का रोल करने वाली जैस्मिन धुन्ना 36 साल से लापता हैं। कहा जाता है कि जैस्मिन ने एक अंडरवर्ल्ड डॉन के डर से फिल्में छोड़ दी थी और फिर गायब हो गईं।
Image credits: instagram
Hindi
3. गायब है मालिनी शर्मा
बिपाशा बशु की फिल्म राज में भूत बनी मालिनी शर्मा भी गायब हैं। वे फिल्म राज के बाद से लापता हुईं और अभी तक उनका कोई अता पता नहीं है।
Image credits: instagram
Hindi
4. 8 साल से लापता विशाल ठक्कर
टैंगो चार्ली और मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों में काम करने वाली विशाल ठक्कर भी पिछले 8 साल से लापता हैं। खबरों की मानें तो 2016 में विशाल फिल्में देखने गए और वापस नहीं आए।
Image credits: instagram
Hindi
5. 27 साल से लापता ऋषि कपूर की हीरोइन
ऋषि कपूर के साथ फिल्म हम किसी से कम नहीं में नजर आईं काजल किरण भी 27 साल से लापता हैं। वे आखिरी बार 1997 में फिल्म आखिरी संघर्ष में नजर आईं थीं।