Hindi

24 घंटे में मिल गए लापता सुनील पाल, आखिर कहां थे गायब और क्या हुआ था?

Hindi

गायब कॉमेडियन सुनील पाल

खबर आई थी कि कॉमेडियन सुनील पाल गायब हो गए हैं। इतना ही नहीं उनका फोन भी बंद आ रहा था और इसी वजह से उनकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।

Image credits: instagram
Hindi

कब गायब हुए थे सुनील पाल

रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील पाल अपने किसी शो के लिए मुंबई से बाहर गए थे। उन्होंने मंगलवार यानी 3 दिसंबर को वापस लौट आने की बात कही थी,लेकिन वे वापस नहीं आए।

Image credits: instagram
Hindi

सुनील पाल की घबराई पत्नी ने की शिकायत

सुनील पाल के वक्त पर घर नहीं लौटने के कारण उनकी पत्नी इतना ज्यादा घबरा गई थी कि उन्होंने पुलिस में पति के लापता होने की शिकायत दर्ज करा दी थी।

Image credits: instagram
Hindi

सुरक्षित है लापता सुनील पाल

लापता कॉमेडियन सुनील पाल से जुड़ा ताजा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि कॉमेडियन का घरवालों से संपर्क हो गया है और वे बुधवार को मुंबई लौट रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सुनील पाल ने खुद किया घरवालों को कॉन्टैक्ट

बताया जा रहा है कि सुनील पाल ने लापता होने के कुछ घंटों बाद खुद ही घरवालों से संपर्क किया। बताया जा रहा कि वे दिल्ली में है और बुधवार को मुंबई पहुंचेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

पुलिस करेंगी सुनील पाल से पूछताछ

सुनील पाल के लापता होने के बाद उनकी पत्नी ने पुलिस कम्प्लेन की थी। कहा जा रहा है कि बुधवार को मुंबई लौटने के बाद पुलिस सुनील पाल से पूछताछ करेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

सुनील पाल का वर्कफ्रंट

सुनील पाल एक पॉपुलर कॉमेडियन हैं। उन्होंने टीवी के कई कॉमेडी शो में काम किया है। वे 2005 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के विनर रहे थे। उन्होंने कई फिल्मों में भी कम किया है।

Image credits: instagram

कौन हैं नरगिस फाखरी की बहन, जिसको हो सकती है उम्रकैद?

कहां गायब हो गए 90s के ये 8 Actors, कभी BO पर करते थे राज

वो 20 साल की थी और ग्लैमर की इस गंदी दुनिया..क्यों खौफ में शाहिद कपूर?

आखिर कौन है सारा अली खान की जिंदगी में आया नया आदमी?