Hindi

कौन हैं नरगिस फाखरी की बहन, जिसको हो सकती है उम्रकैद?

Hindi

नरगिस की बहन पर लगा यह आरोप

रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस नरगिस फाखरी बड़ी मुसीबत में फंस गईं हैं। दरअसल नरगिस की बहन आलिया पर हत्या का आरोप लगा है।

Image credits: Social Media
Hindi

नरगिस की बहन ने किया इन लोगों का मर्डर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नरगिस फाखरी की बहन आलिया ने न्यूयॉर्क के क्वींस के दो मंजिला गैरेज में आग लगा दी। ऐसे में उनके एक्स बॉयफ्रेंड और उनकी गर्लफ्रेंड की मौत हो गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

नरगिस की बहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस हादसे के बाद पुलिस ने आलिया को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उन्हें जमानत भी नहीं मिली रही है। लोगों का कहना है कि मर्डर के आरोप में उन्हें उम्रकैद भी हो सकती है।

Image credits: Social Media
Hindi

नरगिस फाखरी की मां ने कही यह बात

इस बार में बात करते हुए आलिया की मां ने कहा, मुझे नहीं लगता कि आलिया किसी को मार सकती है। वो सबका ख्याल रखने वाली इंसान है। उसने हर किसी की मदद करने की कोशिश करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

आलिया का 1 साल पहले हुआ था ब्रेकअप

बता दें एडवर्ड-आलिया पहले रिलेशनशिप में थे। फिर एक साल पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था, लेकिन अलग होने के बावजूद आलिया ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और उसे मौत के घाट उतार दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

बचपन में ही आलिया के पेरेंट्स का हुआ था तलाक

आलिया फाखरी 43 साल की हैं। वो नरगिस फाखरी की छोटी बहन हैं। आलिया की परवरिश न्यूयॉर्क शहर के क्वींस में हुई थी। जब नरगिस-आलिया छोटी थीं, तभी उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था।

Image credits: Social Media

कहां गायब हो गए 90s के ये 8 Actors, कभी BO पर करते थे राज

वो 20 साल की थी और ग्लैमर की इस गंदी दुनिया..क्यों खौफ में शाहिद कपूर?

आखिर कौन है सारा अली खान की जिंदगी में आया नया आदमी?

2024 की 10 महंगी मूवी, एक की कमाई बजट से दोगुना, 3 लागत ना निकाल पाईं