कॉमेडियन Sunil Pal का हुआ किडनैप, खुलेगा अपहरण का बड़ा राज
Bollywood Dec 04 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
लापता कॉमेडियन सुनील पाल
कॉमडियन सुनील पाल के अचानक लापता होने की खबर सामने आने के हड़कंप मच गया था। घरवालों के अलावा फैन्स में खलबली मच गई थी।
Image credits: instagram
Hindi
पत्नी ने की थी सुनील पाल के गायब होने की शिकायत
सुनील पाल के अचानक गायब होने और उनकी कोई भी जानकारी सामने ना आने के बाद परेशान पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
Image credits: instagram
Hindi
शो के लिए मुंबई से बाहर गए थे सुनील पाल
रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमेडियन सुनील पाल किसी शो में शामिल होने मुंबई से बाहर गए थे। बताया जा रहा है कि उन्हें मंगलवार तक घर लौटना था, पर ऐसा नहीं हुआ।
Image credits: instagram
Hindi
सुनील पाल का हुआ किडनैप
कॉमेडियन सुनील पाल को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील पाल ने खुद पुलिस को फोनकर बताया कि वे लापता नहीं हुए बल्कि उनका किडनैप हुआ था।
Image credits: instagram
Hindi
किसने किया था सुनील पाल को किडनैप
कॉमेडियन सुनील पाल को किसने किडनैप किया था और वे कहां थे, इसकी जानकारी वे खुद बुधवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
बेहतरीन कॉमेडियन है सुनील पाल
बता दें कि सुनील पाल एक बेहतरीन कॉमेडियन है। उन्होंने 2005 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज की ट्रॉफी जीती थी। वे कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, जॉनी लीवर के साथ कई शोज कर चुके हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्मों में भी किया है सुनील पाल ने काम
सुनील पाल ने सिर्फ कॉमेडी शोज ही नहीं बल्कि वे कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने हम तुम, फिर हेराफेरी, अपना सपना मनी मनी, क्रेजी 4, किक जैसी फिल्में की हैं।