मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकीं हरनाज़ कौर संधू बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। 2025 में वे टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 4' में उनके साथ रोमांस करती नज़र आएंगी।
'बागी 4' की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने ऐलान करते हुए X पर लिखा, "मिस यूनिवर्स से बागी यूनिवर्स तक। पेश है हमारी न्यू NGE टैलेंट 'बागी 4' की लेडी रेबेल हरनाज़ कौर।"
3 मार्च 2000 को हरनाज़ कौर संधू का जन्म गुरदासपुर, पंजाब के कोहाली गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रीतमपाल सिंह संधू और मां का नाम रबिंदर कौर संधू है।उनका एक भाई भी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो हरनाज़ कौर के पिता प्रीतमपाल सिंह संधू रियल एस्टेट एजेंट हैं और उनकी मां रबिंदर कौर संधू गायनोकॉलोजिस्ट हैं। हरनाज़ अपने परिवार की पहली मॉडल और एक्ट्रेस हैं।
12 दिसंबर 2021 को हरनाज़ कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले वे मिस इंडिया पंजाब और मिस यूनिवर्स इंडिया जैसे खिताब जीत चुकी थीं।
हरनाज़ कौर ने 2021 में पंजाबी फिल्म 'Yaaran Diyan Poun Baaran' में बेहद छोटी भूमिका निभाई थी। 2022 में वे पंजाबी फिल्म 'Bai Ji Kuttan Ge' में लीड हरलीन के रोल में नज़र आई थीं।
ए. हर्षा निर्देशित 'बागी 4' 5 सितम्बर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और हरनाज़ कौर के अलावा संजय दत्त और सोनम बाजवा की भी अहम् भूमिका होगी।