Hindi

Mukesh Ambani की पार्टी का मीका सिंह ने बताया सच ? इस बात से हैं नाराज

Hindi

अंबानी की पार्टी का सच

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अपने परफॉरमेंस के बारे में बात की है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सालों से जुड़े अंबानी फैमिली से

मीका ने खुलासा किया कि वे अंबानी फैमिली के इवेंट में पांच साल से रेगुलर परफॉरमेंस दे रहे हैं । इसके लिए उन्हें भरपूर पेमेंट किया गया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मीका सिंह को नहीं दी गई स्पेशल वॉच

करोड़ों की फीस मिलने के बावजूद सिंगर मीका सिंह मुकेश अंबानी के छोटे बेटे से नाराज़ थे क्योंकि उन्हें करोड़ों की वो घड़ी नहीं दी गई थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बॉलीवुड स्टार को दी गई 2 करोड़ की वॉच

कथित तौर पर मुकेश अंबानी ने शाहरुख खान, सलमान और रणवीर सिंह सहित कुछ चुनिंदा एक्टर को 2 करोड़ रुपये से कीमत की Audemars Piguet limited-edition लक्जरी घड़ियाँ उपहार में दीं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

अंबानी इवेंट में मीका सिंह

लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में, मीका ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी समारोह में परफॉरमेंस के अपने एक्सपीरिएंस को शेयर किया।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मीका ने जताई नाराजगी

"मैं अनंत अंबानी की शादी में परफॉर्म करने गया था। उन्होंने सभी को दिल खोलकर पैसे बांटे, मुझे भी। लेकिन मैं एक बात से नाराज हूं: मुझे वह घड़ी नहीं मिली जो बाकी सभी को दी गई।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

अनंत अंबानी से मांगी घड़ी, लेकिन वो वाली नहीं मिली

मीका ने कहा, "अनंत भाई, आपका छोटा भाई हूं यार, सबको घड़ी दी है... मुझे छोड़ दिया । उन्होंने आगे कहा कि वे अमेरिका में प्रदर्शन करने गए थे, वहां गोल्ड चैन और महंगी घड़ी दी गई थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

अंबानी से की कई करोड़ की कमाई

मीका सिंह ने अंबानी द्वारा की गमई पेमेंट के बारे में खुलासा नहीं किया, इतना बताय कि वे कुछ भी ना करें तो आराम से पांच साल तक खा सकते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA

Kapoors Christmas: छा गई Ranbir-Alia की लाडली, नीतू सिंह ने लूटी महफिल

2025 में रिलीज होगी Drishyam 3 ? अब खुलेगा सैम के मर्डर का असली राज

7 फिल्मों में कैमियो कर सलमान खान ने लूटी महफिल, अब इससे मचा रहे तहलका

PHOTOS: जब दुल्हन बनीं 60s-70s की 6 एक्ट्रेस, हर कोई देखता रह गया