ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन अपना 12 बां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।
अभिषेक बच्चन ने 16 नवंबर को बेटी आराध्या के बर्थडे पर एक अनसीन पिक्स शेयर की है। व्हाइट फ्रॉक में आराध्या पापा को प्यार से निहार रही हैं।
अभिषेक ने पिक्स शेयर करते हुए लिखा, "मेरी लिटिल प्रिंसेस को बर्थडे की मुबारकबाद। मैं आपको बहुत प्यार करता हूं।"
अभिषेक अक्सर बेटी को गार्डन में घुमाने ले जाते हैं। इस मौके की एक तस्वीर वे पहले भी शेयर कर चुके हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी आराध्या को जन्मदिन की बधाई दी है। पिंक फ्रॉक में क्यूट आराध्या की फोटो शेयर करते हुए मां ने अपनी इमोशन शेयर किए हैं।
ऐश्वर्या ने पोस्ट में लिखा, "मैं आपको हद से ज्यादा प्यार करती हूं, आप मेरी लाइफ हो ।
ऐश्वर्या ने आगे लिखा,मैं आपके लिए सांस लेती हूं...मेरी सोल, आपको 12वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। गॉड ब्लेस यू। ऐसे रहने के लिए थैंक्यू।
आराध्या बच्चन का जन्म 16 नवंबर 2011 को मुंबई में हुआ था । वे अपने दादा अमिताभ बच्चन की लाड़ली हैंं ।
आराध्या दादा अमिताभ के साथ काफी वक्त बिताती हैं, वहीं बिग बी भी अक्सर सोशल मीडिया पर पोती के साथ पिक्स शेयर करते हैं।
आराध्या और ऐश्वर्या की ये पिक्स काफी विवादों में रही थी। लोगों ने लिप टू लिप किस पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया था ।
इस एक्ट्रेस के पास है 140cr की संपत्ति, 13 फिल्मों से होना पड़ा था OUT
सलमान खान की महाडिजास्टर फिल्म, बजट 100 करोड़, लेकिन कमाई सिर्फ 5 लाख
सलमान की Tiger 3 ने पांचवें दिन दी Jawan को टक्कर ! कमाए इतने करोड़
सलमान खान से पहले इन सेलेब्स की फिल्मों ने US BO पर पार किया $3 मिलियन