Bollywood

मां ऐश्वर्या की गोद से अमिताभ बच्चन के कंधों तक, कितना बदल गईं आराध्या

Image credits: social media

आराध्या बच्चन का बर्थडे

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन अपना 12 बां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।

Image credits: social media

पापा अभिषेक बच्चन ने शेयर की अनसीन पिक्स

अभिषेक बच्चन ने 16 नवंबर को बेटी आराध्या के बर्थडे पर एक अनसीन पिक्स शेयर की है। व्हाइट फ्रॉक में आराध्या पापा को प्यार से निहार रही हैं।

Image credits: social media

अभिषेक ने लिखा प्यारा मैसेज

अभिषेक ने पिक्स शेयर करते हुए लिखा, "मेरी लिटिल प्रिंसेस को बर्थडे की मुबारकबाद। मैं आपको बहुत प्यार करता हूं।"

Image credits: social media

पिक फ्रॉक में बेहद क्यूट दिखीं आराध्या

अभिषेक अक्सर बेटी को गार्डन में घुमाने ले जाते हैं। इस मौके की एक तस्वीर वे पहले भी शेयर कर चुके हैं। 

Image credits: social media

ऐश्वर्या राय बच्चन ने शेयर की क्यूट पिक्स

ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी आराध्या को जन्मदिन की बधाई दी है। पिंक फ्रॉक में क्यूट आराध्या की फोटो शेयर करते हुए मां ने अपनी इमोशन शेयर किए हैं।

Image credits: social media

ऐश्वर्या का वैरी स्पेशल मैसेज

ऐश्वर्या ने पोस्ट में लिखा, "मैं आपको हद से ज्यादा प्यार करती हूं, आप मेरी लाइफ हो ।

Image credits: social media

मेरी सांसों में बसा है तेरा ही नाम : ऐश्वर्या

ऐश्वर्या ने आगे लिखा,मैं आपके लिए सांस लेती हूं...मेरी सोल, आपको 12वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। गॉड ब्लेस यू। ऐसे रहने के लिए थैंक्यू।

Image credits: social media

अमिताभ बच्चन को है बच्चों से बेहद लगाव

आराध्या बच्चन का जन्म 16 नवंबर 2011 को मुंबई में हुआ था । वे अपने दादा अमिताभ बच्चन की लाड़ली हैंं । 

Image credits: social media

अमिताभ बच्चन के बेहद करीब हैं पोती आराध्या

आराध्या दादा अमिताभ के साथ काफी वक्त बिताती हैं, वहीं बिग बी भी अक्सर सोशल मीडिया पर पोती के साथ पिक्स शेयर करते हैं। 

Image credits: social media

लिप किस पर ट्रोल हो चुकी ऐश्वर्या

आराध्या और ऐश्वर्या की ये पिक्स काफी विवादों में रही थी। लोगों ने लिप टू लिप किस पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया था । 

Image credits: social media