नवंबर में टूटेगा जवान, पठान का रिकॉर्ड ! 7 धांसू फिल्में हो रही रिलीज़
Bollywood Nov 01 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Youtube
Hindi
UT69
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अपने चेहरे से मुखौटा हटा दिया है। वे अब सिने स्क्रीन पर अपनी रियल लाइफ स्टोरी दिखाएंगे। कुंद्रा की अपकमिंग मूवी यूटी69, 3 नवंबर को रिलीज होगी।
Image credits: social media
Hindi
Aankh Michaulee
मृणाल ठाकुर, अभिमन्यु, परेश रावल और शरमन जोशी की जोड़ी आंख मिचौलीमें नज़र आएगी । ये मूवी भी 3 नवंबर को थिएटर में रिलीज़ होगी ।
Image credits: social media
Hindi
The Lady Killer
अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की मूवी 'द लेडी किलर' 3 नवंबर को रिलीज़ होगी । सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म को अजय बहल ने डायरेक्ट किया है।
Image credits: social media
Hindi
The Marvels
हॉलीवुड मूवी द मार्वल्स की रिलीज डेट 10 नवंबर है। अकेले मार्वल्स पठान, गदर 2 और जवान का रिकॉड तोड़ सकती है।
Image credits: social media
Hindi
Khichdi 2
खिचड़ी 2 फिल्म 10 नवंबर को रिलीज़ होगी । ये एक कॉमेडी मूवी है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का डायरेक्शन आतिश कपाड़िया ने किया है।
Image credits: social media
Hindi
Tiger 3
सलमान खान, कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3, 12 नवंबर को रिलीज होगी । एक्सपर्ट की मानें तो भाईजान की फिल्म पठान और जवान को कमाई के मामले में कड़ी टक्कर दे सकती है।
Image credits: Instagram
Hindi
Furre
सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू मूवी फर्रे देश के एजुकेशन और खासतौर पर एग्जाम को फोकस रखकर बनाई गई है। ये मूवी 24 नवंबर को रिलीज होगी ।