Hindi

कौन है यह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, जो एक्टिंग से पहले करता था किसानी

Hindi

पंकज ने की है NSD से पढ़ाई

हर साल कई लोग एक्टर बनने के लिए मुंबई आए हैं। ऐसे ही पंकज त्रिपाठी भी अपना सपना पूरा करने के लिए पहले पटना से 2001 में दिल्ली गए और वहां पर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई की।

Image credits: Social Media
Hindi

2004 में मुंबई आए थे पंकज

इसके बाद वो 2004 में बॉलीवुड में किस्मत आजमाने के लिए मुंबई गए। हालांकि बहुत कम लोगों को ही पता है कि पंकज ने अपने पिता के साथ एक किसान के रूप में भी काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

पंकज ने 'लक्ष्य' से की थी करियर की शुरुआत

पंकज ने 2004 की शुरुआत में ऋतिक रोशन की फिल्म 'लक्ष्य' में काम किया था, लेकिन आखिरी में फिल्म में उनका सीन काट दिया गया। फिल्म में उन्हें सूबेदार की भूमिका के लिए चुना गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

'लक्ष्य' में काट दिया गया था पंकज का सीन

हालांकि जब पंकज अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखने पहुंचे तो पूरी फिल्म खत्म हो गई, लेकिन वो कहीं नजर नहीं आए। इसके बाद पंकज काफी परेशान भी हो गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

पंकज से ऋतिक ने पूछी यह बात

बाद में पंकज ने 'अग्निपथ' और 'सुपर 30' में ऋतिक के साथ स्क्रीन शेयर किया। इस दौरान ऋतिक ने उनसे पूछा कि क्या 'सुपर 30' हमारी दूसरी फिल्म थी या तीसरा। उन्हें केवल 'अग्निपथ' याद था।

Image credits: Social Media
Hindi

पंकज ने ऋतिक को कही यह बात

इस पर पंकज ने उन्हें याद दिलाया कि 'लक्ष्य' में मेरे रोल को काट दिया गया था। हालांकि अब पंकज उसी प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'फुकरे' और 'मिर्ज़ापुर' कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पंकज ने ऐसे जीता दर्शकों का दिल

'मसान', 'स्त्री', 'बरेली की बर्फी', 'गुंजन सक्सेना', 'सेक्रेड गेम्स' जैसी फिल्मों में अपने रोल से पंकज ने दर्शकों का दिल जीता है। वहीं उन्होंने 2 राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते हैं।

Image credits: Social Media

अंबानी के यहां सितारों का मेला, 28 साल की इस हसीना ने लूटी महफिल, PIX

776 Cr की प्रॉपर्टी, लग्जरी कारें-घर, इतनी रईस है ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक संग की 8 फ़िल्में, बस इतनी ही रहीं HIT

क्यों बदलता है ऐश्वर्या राय की आंखों का रंग, बच्चन बहू ने बताया था सच