Hindi

776 Cr की प्रॉपर्टी, लग्जरी कारें-घर, इतनी रईस है ऐश्वर्या राय बच्चन

Hindi

50 साल की हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन 50 साल की हो गई हैं। बच्चन बहू का जन्म 1973 में मंगलौर में हुआ था। ऐश्वर्या करवा चौथ के साथ अपना जन्मदिन भी मनाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

776 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है ऐश्वर्या राय

जीक्यू की रिपोर्ट की मानें तो ऐश्वर्या राय बच्चन प्रॉपर्टी के मामले में कई बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देती हैं। उनके पास कुल 776 करोड़ की प्रॉपर्टी है।

Image credits: instagram
Hindi

ऐ्श्वर्या राय है हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस

ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक फिल्म में काम करने के लिए करीब 10-12 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

करोड़ों के बंगले में रहती है ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय बच्चन पति अभिषेक बच्चन, बेटी आराध्या और सास-ससुर के साथ मुंबई में जलसा बंगले में रहती है। इस बंगले की कीमत 112 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

दुबई में ऐश्वर्या राय का बंगला

जलसा के अलावा बच्चन जोड़ी के पास दुबई में जुमेराह गोल्फ एस्टेट के सैंक्चुअरी फॉल्स में एक शानदार प्रॉपर्टी है। इस हॉलिडे होम में स्विमिंग पूल, गोल्फ कोर्स और भी बहुत कुछ है।

Image credits: instagram
Hindi

ऐश्वर्या राय के पास है महंगी कारें

जीक्यू की मानें तो ऐश्वर्या राय बच्चन के पास रोल्स रॉयस घोस्ट,लेक्सस एलएक्स 570, मर्सिडीज-बेंज S500, मर्सिडीज-बेंज S350d कूप सहित अन्य कारें है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।

Image credits: instagram
Hindi

करोड़ों की कमाई करती हैं ऐश्वर्या राय

जीक्यू की मानें तो ऐश्वर्या राय बच्चन सालाना 80-90 करोड़ रुपए ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाती हैं, जिसमें एक दिन के काम की लागत लगभग 6-7 करोड़ रुपए होती है।

Image credits: instagram
Hindi

ऐश्वर्या राय का करियर

ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले 26 सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव है। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम का। इस साल अभी तक उनकी 1 फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 आई।

Image credits: instagram

ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक संग की 8 फ़िल्में, बस इतनी ही रहीं HIT

क्यों बदलता है ऐश्वर्या राय की आंखों का रंग, बच्चन बहू ने बताया था सच

Sunny Deol आखिर बार- बार क्यों जाते हैं विदेश

सोहेल खान को सीमा सजदेह ने किसके लिए छोड़ा? तलाक के सालभर बाद खुलासा