Hindi

Sunny Deol आखिर बार- बार क्यों जाते हैं विदेश

Hindi

कॉफी विथ करन में पहुंचे थे सनी देओल

पॉप्युलर चैट शो, कॉफ़ी विद करण के पहले सीज़न में, होस्ट करन जौहर ने सनी देओल से पूछा था कि वह बॉलीवुड पार्टियों से क्यों बचते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सनी देओल ने बताई पार्टियों से बचने की वजह

सनी देओल ने करन जौहर के सवाल पर जवाब  देते हुए कहा था कि वह सुबह जल्दी उठना पसंद करते हैं। वे ड्रिंक भी नहीं करते हैं। यही वजह है कि पार्टियों में जाना उन्हें पसंद नहीं।

Image credits: Facebook
Hindi

सनी देओल ने बताई खुद की खासियत

सनी देओल ने कहा कि वे थोड़े शर्मीले हैं, इसलिए वह ऐसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं जहां वह आराम कर सकें।

Image credits: instagram
Hindi

सनी देओल नहीं कर सकते प्राइवेसी से समझौता

वहीं सनी देओल ने कहा कि हम लगातार कैमरे के सामने शूटिंग करते हैं। जब हम आउटिंग पर जाते हैं तो हज़ारों निगाहें हमारा पीछा कर रही होती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सनी देओल ने बताई विदेश जाने की वजह

सनी देओल को फ्री होकर घूमना फिरना पसंद है। यही वजह है कि जब भी मौका मिलता है वे विदेश चले जाते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

पूजा देओल को भी पसंद नहीं पार्टियां

सनी देयोल की पत्नी पूजा देयोल भी लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। सनी की तरह उन्हें भी ड्रिंक- पार्टियां पसंद नही है। 

Image credits: social media
Hindi

गदर 2 ने की बंपर कमाई

सनी देओल की गदर 2 साल 2023 की ब्लाक बस्टर साबित हुई है। इस मूवी ने भारत में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। 

Image credits: instagram

सोहेल खान को सीमा सजदेह ने किसके लिए छोड़ा? तलाक के सालभर बाद खुलासा

शाहरुख़ खान के 2 सबसे बड़े कांड, जिनके चलते पहुंच गए थे जेल!

कौन सी मूवी है जिसने जीते 13 Filmfare, मुगल-ए-आजम, शोले, DDLJ नहीं

देश का वो सुपरस्टार जिसने एक साथ साइन की थी 70 मूवी, अब तरस रहा HIT को