Bollywood

सोहेल खान को सीमा सजदेह ने किसके लिए छोड़ा? तलाक के सालभर बाद खुलासा

Image credits: Facebook

सीमा सजदेह सोहेल खान से क्यों अलग हुईं

सोहेल खान की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह ने हाल ही में एक पॉडकास्ट पर अपने टूटे रिश्ते पर बात की। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों वे सोहेल खान से अलग हो गईं।

Image credits: Facebook

सीमा सजदेह नहीं देतीं सोहेल खान को दोष

सीमा सजदेह ने पॉडकास्ट पर कहा, "मैं उन्हें (सोहेल) दोष क्यों दूं? यह हम दोनों पर सूट करता था। हमारा बेटा निर्वाण उस उम्र में था, जहां वह यह नहीं चाहता था।"

Image credits: Facebook

सीमा सजदेह को बेटे और शादी में से एक को चुनना पड़ा

बकौल सीमा, "एक वक्त ऐसा आया, जब मुझे शादी और अपने बेटे में से एक को चुनना पड़ा। मेरा बेटा उस रास्ते पर जा रहा था, जिससे मैं बहुत डरती थी।"

Image credits: Facebook

सीमा सजदेह ने शादी के ऊपर बेटे को चुना

सीमा कहती हैं, "एक सुबह मैं उठी और मुझे अहसास हुआ कि मुझे अपनी एनर्जी या तो शादी को बचाने पर खर्च करनी चाहिए या फिर बेटे पर। मैंने फैसला लिया और बेटे को चुन लिया।"

Image credits: Facebook

सीमा सजदेह बोलीं- इसकी वजह दूसरी महिला नहीं

सीमा के मुताबिक़, उनके तलाक में दूसरी महिला का रोल नहीं। उन्होंने कहा, "जब 2 लोग ऐसी सिचुएशन में हों कि वे खुश ना हों तो उनके बीच झगड़े होते हैं।इसका असर उनके बच्चों पर पड़ता है।"

Image credits: Facebook

बच्चे तेजी से बड़े हो जाते हैं: सीमा सजदेह

सीमा कहती हैं, "समय तेजी से निकलता है, बच्चे जल्दी बड़े हो जाते हैं और आपको पता ही नहीं चलता कि आपने कब उनका नुकसान कर दिया। इसलिए यह उसके (बेटे) लिए सचेत निर्णय था।"

Image credits: Facebook

24 साल चला सीमा सजदेह-सोहेल खान का रिश्ता

पेशे से फैशन डिजाइनर सीमा सजदेह ने 1998 में सोहेल खान से शादी की थी। साल 2000 में उनके बेटे निर्वाण का जन्म हुआ था। 2022 में उनका तलाक हो गया।

Image credits: Instagram