माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की ऑल टाइम फेवरेट एक्ट्रेस हैं। हालांकि उन्हें भी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था ।
दूरदर्शन ने माधुरी दीक्षित के पहले सीरियल 'बॉम्बे मेरी है' को डिब्बा बंद कर दिया था, पैनल ने तर्क दिया था कि शो में कोई बड़ी स्टारकास्ट नहीं है।
'बॉम्बे मेरी है' शो से माधुरी दीक्षित टीवी डेब्यू करने वाली थीं, इसमें बेंजामिन गिलानी और मजहर खान भी थे। शो को अनिल तेजानी ने डायरेक्ट किया था ।
माधुरी दीक्षित ने इसके बाद बॉलीवुड फिल्म अबोध में काम किया था । हालांकि ये मूवी भी फ्लॉप हो गई थी ।
माधुरी दीक्षित ने इसके बाद अनिल कपूर के साथ तेज़ाब फिल्म की थी । इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड की बेटा, राम लखन, हम आपके हैं कौन, साजन, दिल तो पागल है, पुकार जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
माधुरी दीक्षित को उनके को- एक्टर से ज्यादी फीस ऑफर की जाती थी । एक्ट्रेस की नेट वर्थ 250 करोड़ से ज्यादा है।
माधुरी दीक्षित ने 90 के दशक में संजय दत्त, अनिल कपूर सलमान, शाहरुख, आमिर खान सहित कई सुपरस्टार के साथ काम किया है।
माधुरी को 'अंजाम' में शाहरुख खान से तकरीबन दोगुना फीस दी गई थी। 'हम आपके हैं कौन' मूवी के लिए उन्हें सलमान खान से ज्यादा फीस ऑफर की गई थी।
भारत की वह महंगी फिल्म, जो ऐसी पिटी कि मेकर्स ने मूवी बनाना छोड़ दिया
60 लाख में बनी ये मूवी बनी थी साल की सबसे बड़ी हिट, कमाए इतने करोड़
Karwa Chauth पर बनाना है अपने मूड को रोमांटिक तो देखें ये 8 फिल्में
Karwa Chauth पर पत्नी के लिए व्रत रखते हैं बी टाउन के यह सितारे