Bollywood

इस एक्ट्रेस को दूरदर्शन ने कर दिया था रिजेक्ट, अब है 250 CR की मालकिन

Image credits: madhuri dixit Instagram

माधुरी दीक्षित को झेलना पड़ा रिजेक्शन

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की ऑल टाइम फेवरेट एक्ट्रेस हैं। हालांकि उन्हें भी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था ।

Image credits: Instagram

दूरदर्शन ने माधुरी दीक्षित को किया रिजेक्ट

दूरदर्शन ने माधुरी दीक्षित के पहले सीरियल 'बॉम्बे मेरी है' को डिब्बा बंद कर दिया था, पैनल ने तर्क दिया था कि शो में कोई बड़ी स्टारकास्ट नहीं है।

Image credits: madhuri-dixit Instagram

टीवी शो हुआ डिब्बाबंद

'बॉम्बे मेरी है' शो से माधुरी दीक्षित टीवी डेब्यू करने वाली थीं, इसमें बेंजामिन गिलानी और मजहर खान भी थे। शो को अनिल तेजानी ने डायरेक्ट किया था ।

Image credits: Instagram

माधुरी दीक्षित की डेब्यू फिल्म हुई फ्लॉप

माधुरी दीक्षित ने इसके बाद बॉलीवुड फिल्म अबोध में काम किया था । हालांकि ये मूवी भी फ्लॉप हो गई थी ।

Image credits: Instagram

इस फिल्म ने बनाया माधुरी को स्टार

माधुरी दीक्षित ने इसके बाद अनिल कपूर के साथ तेज़ाब फिल्म की थी । इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Image credits: Instagram

माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्में

माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड की बेटा, राम लखन, हम आपके हैं कौन, साजन, दिल तो पागल है, पुकार जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Instagram

माधुरी दीक्षित की नेटवर्थ

माधुरी दीक्षित को उनके को- एक्टर से ज्यादी फीस ऑफर की जाती थी । एक्ट्रेस की नेट वर्थ 250 करोड़ से ज्यादा है।

Image credits: madhuri dixit instagram

माधुरी दीक्षित ने टॉप एक्टर के साथ किया काम

माधुरी दीक्षित ने 90 के दशक में संजय दत्त, अनिल कपूर सलमान, शाहरुख, आमिर खान सहित कई सुपरस्टार के साथ काम किया है।

Image credits: Instagram

सलमान, शाहरुख खान से मिली ज्यादा फीस

माधुरी को 'अंजाम' में शाहरुख खान से तकरीबन दोगुना फीस दी गई थी। 'हम आपके हैं कौन' मूवी के लिए उन्हें सलमान खान से ज्यादा फीस ऑफर की गई थी।

Image credits: Instagram