Hindi

भारत की वह महंगी फिल्म, जो ऐसी पिटी कि मेकर्स ने मूवी बनाना छोड़ दिया

Hindi

बॉलीवुड की एक सबसे महंगी फिल्म

बॉलीवुड में कई फिल्मों की गिनती किसी ना किसी वजह से सबसे महंगी फिल्मों में होती है। इन्हीं फिल्मों में शामिल है 'ताज महल : एन इटरनल लव स्टोरी', जो 2005 में रिलीज हुई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

किसने बनाई थी 'ताज महल- एन इटरनल लव स्टोरी'

'ताज महल : एन इटरनल लव स्टोरी' का डायरेक्शन अकबर खान ने किया था। वे ही मोहफ़िज़ हैदर, फातिमा मीर और राजीव मिर्जा के साथ इस फिल्म के निर्माता भी थे।

Image credits: Facebook
Hindi

कितना था 'ताज महल- एन इटरनल लव स्टोरी' का बजट

बताया जाता है कि 'ताज महल : एन इटरनल लव स्टोरी' का बजट 50 करोड़ रुपए था, जो 2005 के लिहाज से बहुत बड़ी रकम थी। यहां तक कि शाहरुख़ खान स्टारर 'देवदास' (2002) का बजट इससे कम था।

Image credits: Facebook
Hindi

'ताज महल : एन इटरनल लव स्टोरी' की स्टार कास्ट

'ताज महल : एन इटरनल लव स्टोरी' में कबीर बेदी, सोनिया जहान, मनीषा कोइराला,अ अरबाज़ खान, वकौर शेख, राहिल आजम और पूजा बत्रा जैसे स्टार्स ने महत्वपूर्ण किरदार निभाए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

पाकिस्तान में तक रिलीज हुई थी 'ताज महल : एन इटरनल लव स्टोरी'

'ताज महल : एन इटरनल लव स्टोरी' को भारत ही नहीं, पाकिस्तान में तक रिलीज किया गया था। इस फिल्म में म्यूजिक नौशाद ने दिया था और इंतकाल से पहले यह उनका आखिरी प्रोजेक्ट था।

Image credits: Facebook
Hindi

'ताज महल : एन इटरनल लव स्टोरी' की कमाई कितनी थी

बताया जाता है कि 'ताज महल : एन इटरनल लव स्टोरी' ने भारत में 21 करोड़ रुपए और विदेशों में 10 करोड़ रुपए कमाए थे। कुल मिलाकर इसकी कमाई 31 करोड़ रुपए रही थी, जो कि लागत से बेहद कम थी।

Image credits: Facebook
Hindi

अकबर खान ने फिर नहीं बनाई कोई और फिल्म

अकबर खान ने 'ताज महल : एन इटरनल लव स्टोरी' की विफलता के बाद कोई और फिल्म नहीं बनाई। बता दें कि अकबर खान फ़िरोज़ खान और संजय खान के भाई हैं।

Image credits: Facebook

60 लाख में बनी ये मूवी बनी थी साल की सबसे बड़ी हिट, कमाए इतने करोड़

Karwa Chauth पर बनाना है अपने मूड को रोमांटिक तो देखें ये 8 फिल्में

Karwa Chauth पर पत्नी के लिए व्रत रखते हैं बी टाउन के यह सितारे

डेब्यू रहा फेल, कमबैक डिजास्टर, ऐश्वर्या राय के माथे 21 FLOP का ठप्पा