Hindi

60 लाख में बनी ये मूवी बनी थी साल की सबसे बड़ी हिट, कमाए इतने करोड़

Hindi

थलापति विजय की मूवी LEO 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

Image credits: instagram
Hindi

LEO की मेकिंग में 250 से 300 करोड़ का खर्च आया है।

Image credits: instagram
Hindi

थलापति विजय स्टारर LEO अपनी लागत की दुगुना से अधिक की कमाई कर चुकी है

Image credits: Social Media
Hindi

इस बीच 2007 में रिलीज हुई मूवी भेजा फ्राई भी सुर्खियों में आ गई है।

Image credits: social media
Hindi

LEO ने लागत की दुगुना तो भेजा फ्राई ने कॉस्ट की 15 गुना कमाई की थी ।

Image credits: social media
Hindi

दरअसल भेजा फ्राई की मेकिंग में महज 60 लाख रुपए खर्च हुए थे।

Image credits: social media
Hindi

लो बजट की फिल्म भेजा फ्राई ने उस साल 8.50 करोड़ का कलेक्शन किया था ।

Image credits: social media
Hindi

रणवीर शौरी, विनय पाठक और रजत कपूर ने इसमें लीड रोल निभाया था ।

Image credits: social media
Hindi

भेजा फ्राई की सफलता के बाद Bheja Fry 2 भी बनाई गई थी ।

Image credits: social media

Karwa Chauth पर बनाना है अपने मूड को रोमांटिक तो देखें ये 8 फिल्में

Karwa Chauth पर पत्नी के लिए व्रत रखते हैं बी टाउन के यह सितारे

डेब्यू रहा फेल, कमबैक डिजास्टर, ऐश्वर्या राय के माथे 21 FLOP का ठप्पा

'रामायण' पर बेस्ड होगी 'सिंघम अगेन'! कहानी, किरदार सबसे पर्दा उठा?