गोविंदा बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया। एक वक्त था जब सिर्फ गोविंदा का ही राज था।
बात 90 के दशक की करें तो गोविंदा ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। उनकी हीरो नं. वन, कुली नं. वन, राजा बाबू, बड़े मियां छोटे मियां जैसी कई फिल्में हिट रहीं।
ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद गोविंद चारों तरफ छा गए थे। उनके आगे किसी ओर स्टार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक ही नहीं पाती थी। यहीं वजह है कि उन्होंने एक साथ 70 फिल्में साइन की थी।
बॉक्स ऑफिस पर राज करने के बाद गोविंद का करियर 2010 से ढलान पर आ गया। उन्होंने फिल्मों में लीड की जगह सपोर्टिंग रोल मिलने लगे। फिल्में भी खास नहीं चली।
गोविंदा की आखिरी सोलो हिट 1998 में दूल्हे राजा आई थी। इसके बाद गोविंदा पिछले 25 साल से एक भी सोलो हिट नहीं दें पाए हैं। उन्होंने ज्यादातर मल्टीस्टारर फिल्में ही की।
गोविंदा अभी भी फिल्मों में काम कर रहे हैं। 2010 के बाद उन्होंने रावण, किल दिल और कुछ अन्य फिल्में की। उनकी आखिरी रिलीज 2019 में रंगीला राजा थी, जो सुपरफ्लॉप रही।
गोविंदा ने 1986 में आई फिल्म तन बदन से डेब्यू किया था लेकिन उनकी पहली रिलीज फिल्म इल्जाम थी, जो सफल रही थी। इसके बाद आई उनकी लव 86, खुदगर्ज, हत्या जैसी फिल्में भी हिट हुई।
गोविंदा ने हम, शोला और शबनम, आंखे, दीवाना मस्ताना, हसीना मान जाएगी, जोड़ी नं. वन, भागमभाग, पार्टनर जैसी हिट फिल्मों में काम किया।