देश का वो सुपरस्टार जिसने एक साथ साइन की थी 70 मूवी, अब तरस रहा HIT को
Bollywood Oct 31 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
गोविंदा बॉलीवुड के सुपरस्टार
गोविंदा बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया। एक वक्त था जब सिर्फ गोविंदा का ही राज था।
Image credits: instagram
Hindi
90 के दशक में गोविंदा ने दी ब्लॉकबस्टर
बात 90 के दशक की करें तो गोविंदा ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। उनकी हीरो नं. वन, कुली नं. वन, राजा बाबू, बड़े मियां छोटे मियां जैसी कई फिल्में हिट रहीं।
Image credits: instagram
Hindi
गोविंदा ने एक साथ साइन की थी 70 फिल्में
ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद गोविंद चारों तरफ छा गए थे। उनके आगे किसी ओर स्टार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक ही नहीं पाती थी। यहीं वजह है कि उन्होंने एक साथ 70 फिल्में साइन की थी।
Image credits: instagram
Hindi
2010 के बाद गोविंदा को नहीं मिला लीड रोल
बॉक्स ऑफिस पर राज करने के बाद गोविंद का करियर 2010 से ढलान पर आ गया। उन्होंने फिल्मों में लीड की जगह सपोर्टिंग रोल मिलने लगे। फिल्में भी खास नहीं चली।
Image credits: instagram
Hindi
25 साल से गोविंदा ने नहीं दी सोलो हिट
गोविंदा की आखिरी सोलो हिट 1998 में दूल्हे राजा आई थी। इसके बाद गोविंदा पिछले 25 साल से एक भी सोलो हिट नहीं दें पाए हैं। उन्होंने ज्यादातर मल्टीस्टारर फिल्में ही की।
Image credits: instagram
Hindi
गोविंदा अभी भी कर रहे फिल्में
गोविंदा अभी भी फिल्मों में काम कर रहे हैं। 2010 के बाद उन्होंने रावण, किल दिल और कुछ अन्य फिल्में की। उनकी आखिरी रिलीज 2019 में रंगीला राजा थी, जो सुपरफ्लॉप रही।
Image credits: instagram
Hindi
1986 में किया था गोविंदा ने डेब्यू
गोविंदा ने 1986 में आई फिल्म तन बदन से डेब्यू किया था लेकिन उनकी पहली रिलीज फिल्म इल्जाम थी, जो सफल रही थी। इसके बाद आई उनकी लव 86, खुदगर्ज, हत्या जैसी फिल्में भी हिट हुई।
Image credits: instagram
Hindi
गोविंदा की हिट फिल्में
गोविंदा ने हम, शोला और शबनम, आंखे, दीवाना मस्ताना, हसीना मान जाएगी, जोड़ी नं. वन, भागमभाग, पार्टनर जैसी हिट फिल्मों में काम किया।