वो 7 फिल्में जिनमें हुई खूब पतंगबाजी, मकर संक्रांति पर ना करें मिस
Bollywood Jan 14 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
मकर संक्राति पर पतंगों से भर जाता है आसमान
मकर संक्राति पर पतंग उड़ाने की बहुत पुरानी परम्परा है। इसे फिल्मों में खूब ग्लैमराइज्ड किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
ढील दे दे रे भैया, हम दिल दे चुके सनम
हम दिल दे चुके सनम में सलमान खान और ऐश्वर्या राय सहित पूरी फैमिली छत पर पतंग उड़ाते दिखे थे। इसमें पूरा गाना पतंगबाजी पर फिल्माया गया था।
Image credits: social media
Hindi
रुत आ गयी रे, 1947- अर्थ
दीपा मेहता की 1947- अर्थ में मकर संक्राति का पर्व को शानदार तरीके से फिल्माया गया था।
Image credits: social media
Hindi
काय पो चे
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म काय पो चे में मकर संक्रांति को बेहतर तरीके से फिल्माया गया था।
Image credits: social media
Hindi
रईस- उड़ी उड़ी जाए
शाहरुख खान की मूवी 'रईस' का गाना उड़ी उड़ी जाये साल 2017 में मकर संक्रांति पर ही रिलीज किया गया था। इसमें मकर संक्राति की छटा देखने को मिलती है।
Image credits: social media
Hindi
पतंग
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सुगंधा गर्ग और मुकुंद शुक्ला की 2012 में आई पतंग मूवी पतंगबाजी कॉम्पीटिशन पर बेस्ड थी। फैमिल मूवी परस्पर संबंदों पर बेस्ड थी।
Image credits: social media
Hindi
रश्मि रॉकेट
तापसी पन्नू की फिल्म रश्मि रॉकेट में मकर संक्रांति त्योहार की सीक्वेंस दिखाया गया है। पतंग का पीछा करते हुए रश्मि की फास्ट रनिंग के बारे में पता चलता है।
Image credits: social media
Hindi
सुल्तान
सलमान खान की इस मूवी में पतंगबाजी का खास महत्व बताया गया है। फिल्म का लीड हीरो यानि सुल्तान को पतंग देखते ही शरीर में फुर्ती दौड़ जाती है।