Hindi

Mr And Mrs Mahi का बजट निकलना मुश्किल, जानिए 3 दिन में कितनी कमाई की?

Hindi

जान्हवी कपूर की फिल्म 'Mr & Mrs Mahi' का स्ट्रगल

जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है। फिल्म तीन दिन में 17 करोड़ के आंकड़े को भी नहीं छू पाई है।

Image credits: Instagram
Hindi

Mr & Mrs Mahi की तीसरे दिन की कमाई

ट्रेड ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने तीसरे दिन तकरीबन 5.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। हालांकि, कमाई के ये आंकड़े अभी अनुमानित हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दूसरे दिन के मुकाबले बढ़ा 'Mr & Mrs Mahi' का कलेक्शन

अगर आंकड़ों की तुलना करें तो दूसरे दिन के मुकाबले तीसरे दिन 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के कलेक्शन में उछाल आया है। यह कमाई लगभग 9 लाख रुपए या करीब 19.5 फीसदी बढ़ी है।

Image credits: Instagram
Hindi

Mr & Mrs Mahi की पहले वीकेंड की कमाई

'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने पहले वीकेंड कुल तकरीबन 16.85 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म ने पहले, दूसरे और तीसरे दिन भारत में नेट क्रमशः 6.75 करोड़, 4.6 करोड़ और 5.50 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Instagram
Hindi

Mr & Mrs Mahi का बजट निकलना भी मुश्किल?

जब वीकेंड में 'Mr & Mrs Mahi' का यह हाल है तो जाहिरतौर पर वीक डेज में इसका कलेक्शन और गिरेगा। यह ट्रेंड मेकर्स के लिए चिंता का विषय हो सकता है कि फिल्म बजट रिकवर कर पाएगी या नहीं?

Image credits: Instagram
Hindi

कितना है Mr & Mrs Mahi का बजट?

शरण शर्मा के निर्देशन में बनी 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का बजट करीब 40 करोड़ रुपए है। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है।

Image credits: Instagram

टॉर्चर-अबॉर्शन-बेवफाई, इस हसीना को प्यार में मिला धोखा, दे दी थी जान

सोने-हीरे से जड़ी मूर्तियां, चांदी के शोपिस,अमिताभ-जया के बंगले की PIX

Janhvi Kapoor नहीं कर पाईं Sridevi की ये ख्वाहिश पूरी, किया अपोजिट काम

14 साल, 6 HIT, अपने दम पर 1 फिल्म नहीं चला पाई सलमान-अक्षय की हीरोइन