Hindi

कहां है नदिया के पार की गुंजा, जिसकी बेटी की लीक हुई थी प्राइवेट फोटोज

Hindi

43 साल पुरानी फिल्म नदिया के पार

राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म नदिया के पार की रिलीज को 43 साल हो गए हैं। बता दें कि 1982 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

नदिया के पार की गुंजा

फिल्म नदिया के पार में साधना सिंह ने गुंजा का लीड रोल प्ले किया था। ये उनकी डेब्यू फिल्म थी, जिसने उन्हें पलक झपकते ही स्टार बना दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लॉप रहा साधना सिंह का करियर

साधना सिंह की भले ही पहली फिल्म सफल रही हो, लेकिन इसके बाद वे कोई भी हिट नहीं दे पाई। हालांकि, नदिया के पार के बाद वे लगातार फिल्मों में दिखीं।

Image credits: instagram
Hindi

साधना सिंह ने लिया था 22 साल का ब्रेक

साधना सिंह ने लगातार फ्लॉप होने के बाद ब्रेक लिया था। हालांकि, इस दौरान वे टीवी सीरियलों में नजर आईं। 22 साल बाद फिल्मों में कमबैक किया था।

Image credits: instagram
Hindi

कहां-क्या रही साधना सिंह

साधना सिंह फिलहाल कहां है और क्या कर रही ये किसी को नहीं पता। उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार शाहाबादी से शादी की और कपल के 2 बच्चे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

साधना सिंह की बेटी की प्राइवेट फोटोज लीक

साधना सिंह की बेटी शीना ने 21 साल की उम्र में वैभव गोरे से शादी की थी। लेकिन 2 महीने में तलाक हो गया था। पति ने शीना को बदनाम करने की कोशिश की और उसकी प्राइवेट फोटोज लीक कर दी थी।

Image credits: instagram
Hindi

क्या करती हैं साधना सिंह ही बेटी

आपको बता दें कि साधना सिंह की बेटी शीना भी एक्ट्रेस है। उसने हिंदी के साथ साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। शीना ने आई मी और मैं, रक्त, बिग एफ जैसी फिल्में की।

Image credits: instagram

नए साल में कोहराम मचाएंगी ये 8 एक्शन फिल्में, चौथी वाली का सबको इंतजार

New Year:2025 में 6 सिंगर्स मचाएंगे धमाल, जानें कब होंगे इनके कॉन्सर्ट

डिलीवरी के 16 महीने बाद हीरोइन फिर प्रेग्नेट? वीडियो देख हैरान हुए लोग

ऐसे करोड़ों रुपए छापती हैं B-TOWN स्टार्स की पत्नी, जानें कौन हैं वो