Hindi

'शाहरुख़ खान मेरे बच्चे जैसा है', कौन है वो स्टार, जिसने कही यह बात?

Hindi

नाना पाटेकर ने की शाहरुख़ खान की तारीफ़

दिग्गज स्टार नाना पाटेकर ने एक बातचीत के दौरान सुपरस्टार शाहरुख़ खान के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बताया और उनकी जमकर तारीफ़ की।

Image credits: Social Media
Hindi

अब भी बेहद प्यार से मिलते हैं शाहरुख़ खान

नाना पाटेकर ने शाहरुख़ खान की तारीफ़ करते हुए कहा कि वे अब भी उनसे बेहद प्यार से मिलते हैं और उन्हें भूले नहीं हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान मेरे लिए बच्चे जैसा है : नाना पाटेकर

नाना ने लल्लनटॉप से कहा,"आज भी बेहद प्यार से मिलते हैं। लोग भूल जाते हैं, लेकिन वह मुझे नहीं भूला। वह मुझे बच्चे जैसा लगता है। वह मेरे लिए अब भी बच्चा है। मुझे बेहद पसंद है।'

Image credits: Social Media
Hindi

हाल ही में गोवा में नाना पाटेकर से मिले थे शाहरुख़ खान

नाना पाटेकर ने बताया कि शाहरुख़ खान से उनकी पिछली मुलाक़ात हाल ही में गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई थी, जहां उन्होंने बेहद प्यार से उनका इस्तकबाल किया।

Image credits: Social Media
Hindi

नाना पाटेकर शाहरुख़ खान से 15 साल बड़े

अगर उम्र की बात करें तो नाना पाटेकर शाहरुख़ खान से 15 साल बड़े हैं। वे अभी 73 साल के हैं, जबकि शाहरुख़ खान की उम्र 58 साल है।

Image credits: Social Media
Hindi

नाना पाटेकर-शाहरुख़ खान नने इन फिल्मों में किया काम

नाना पाटेकर और शाहरुख़ खान ने दो फिल्मों में साथ काम किया है। इनमें से एक है 'राजू बन गया जेंटलमैन', जो 1992 में आई थी और दूसरी है 'शक्ति : द पावर', जो 2002 में रिलीज हुई थी।

Image credits: Social Media

FLOP अर्जुन कपूर के लिए क्या गेमचेंजर साबित होंगी 4 अपकमिंग फिल्में?

Arjun Kapoor V/S Janhvi Kapoor, 4 भाई- बहन में कौन है सबसे ज्यादा रईस

HIT से ज्यादा FLOP, कौन है ये एक्टर जिसे कहते हैं सुपरफ्लॉप STAR KID

Tripti Dimri के फैंस के लिए Bad Newz,ऐसे लुक में दिखी Animal एक्ट्रेस