Hindi

सामान, बेटा साथ लिया...हार्दिक को छोड़ा और मुंबई से रवाना हो गईं नताशा!

Hindi

हार्दिक से तलाक की ख़बरों के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं नताशा

पिछले कई महीनों से नताशा और हार्दिक के सेपरेशन की ख़बरें लगातार मीडिया में आ रही हैं। अब एक्ट्रेस को बेटे और सामान के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

नताशा ने मीडिया को देख स्माइल दी और आगे बढ़ गईं

नताशा ने एयरपोर्ट पर पैपराजी को देख स्माइल दी और फिर बाय कहकर आगे बढ़ गईं। उनका वीडियो सोशल मीडिया अपर वायरल हो रहा है। लोग अंदाजा लगा रहे कि वे मुंबई छोड़कर चली गई हैं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

नताशा स्टेनकोविक को देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट

वीडियो में नताशा के साथ बेटे अगस्त्य, उनकी केयरटेकर और लगेज को देख एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "हो सकता है कि वे हमेशा के लिए भारत छोड़ रही हों। उसका लगेज तो देखो।"

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

मई 2020 में हुई थी नताशा और हार्दिक की शादी

हार्दिक और नताशा ने कोविड 19 के दौरान डेट करना शुरू किया और 31 मई 2020 को उन्होंने शादी कर ली। इसके दो महीने बाद 30 जुलाई 2020 को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

2023 में हार्दिक-नताशा ने फिर से शादी की

2023 में हार्दिक और नताशा ने उदयपुर में क्रिश्चियन और हिंदू रिवाज़ से शादी की। लेकिन बीते कुछ महीनों से कपल के बीच कुछ भी ठीक ना होने की चर्चा हो रही है।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

हाल ही में मिले हार्दिक-नताशा के सेपरेशन के सबूत

हाल ही में अनंत अंबानी की शादी में भी वे हार्दिक अकेले ही पहुंचे थे। इससे पहले जब भारत ने टी-20 वर्ल्डकप जीता, तब भी नताशा ने हार्दिक के परफॉर्मेंस पर कोई कामेंट नहीं किया था।

Image credits: Varinder Chawla

आने वाली 6 मूवी के लिए रश्मिका मंदाना की FEES, 1 के लिए मिली तगड़ी रकम

FLOP ही नहीं BLOCKBUSTER भी हुईं साउथ की रीमेक, ये 8 फिल्में हैं सबूत

Bad Newz से कटे इंटीमेट सीन ! Tripti Dimri ने ऐसे कर दी कमी पूरी

पता चल गया आखिर पति विक्की कौशल को किस नाम से बुलाती हैं कैटरीना कैफ