Hindi

FLOP ही नहीं BLOCKBUSTER भी हुईं साउथ की रीमेक, ये 8 फिल्में हैं सबूत

Hindi

बॉलीवुड में साउथ फिल्मों का रीमेक

बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं जो साउथ मूवीज का रीमेक हैं। इन्हीं में से एक है अक्षय कुमार की हालिया रिलीज सरफिरा। ये साउथ मूवी सोरारई पोटरु का रीमेक हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉलीवुड में हिट रही साउथ रीमेक

साउथ फिल्म सोरारई पोटरु का रीमेक अक्षय कुमार की सरफिरा कमाल नहीं दिखा रही है। हालांकि, इससे पहले आई कई साउथ रीमेक ने हिंदी में जबरदस्त परफॉर्म किया।

Image credits: instagram
Hindi

1. आमिर खान की गजनी

आमिर खान की फिल्म गजनी इसी नाम से बनी साउथ फिल्म का हिंदी रीमेक है। आमिर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया। 65 करोड़ में बनी फिल्म ने 232 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

2. अक्षय कुमार की भूल भुलैया

अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया साउथ फिल्म मनिचत्रातजु का हिंदी रीमेक हैं। फिल्म हिट रही और 81 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 230 करोड़ का कारोबार किया था।

Image credits: instagram
Hindi

3. टाइगर श्रॉफ की बागी 2

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 साउथ मूवी क्षणम की हिंदी रीमेक है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया। 59 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 258 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram
Hindi

4. अक्षय कुमार की हेरा फेरी

अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। ये साउथ मूवी रामजी राव स्पीकिंग का रीमेक थी। 7.5 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 17.8 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

5. अजय देवगन की सिंघम

अजय देवगन की फिल्म सिंघम इसी नाम से साउथ में बनी फिल्म का रीमेक है। फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस हिलाया था। 40 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 247.89 करोड़ का बिजनेस किया था।

Image credits: instagram
Hindi

6. सलमान खान की वांटेड

सलमान खान की फिल्म वांटेड साउथ फिल्म पोकिरी का रीमेक है, जो ब्लॉकबस्टर रही। 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 91 करोड़ का बिजनेस किया था।

Image credits: instagram
Hindi

7. रणवीर सिंह की सिंबा

रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा साउथ फिल्म टेंपर का हिंदी रीमेक है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। 80 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 400 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram
Hindi

8. अक्षय कुमार की राउडी राठौर

अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म राउडी राठौर साउथ मूवी विक्रमार्कुदु का हिंदी रीमेक है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस खूब धमाल किया। फिल्म का बजट 60 करोड़ था और इसने 203.39 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram

Bad Newz से कटे इंटीमेट सीन ! Tripti Dimri ने ऐसे कर दी कमी पूरी

पता चल गया आखिर पति विक्की कौशल को किस नाम से बुलाती हैं कैटरीना कैफ

Katrina Kaif ने इस अंदाज़ में की पूजा, फैंस बोले- She Is Pregnant

Katrina Kaif नहीं ठुकराती ये 8 HIT तो BOX OFFICE पर अलग होता जलवा