9 साल पहले आई 121 मिनट लंबी मूवी, जिसने BO लूटा, नेशनल अवॉर्ड भी जीता
Hindi

9 साल पहले आई 121 मिनट लंबी मूवी, जिसने BO लूटा, नेशनल अवॉर्ड भी जीता

सोनम कपूर स्टारर 'नीरजा' की रिलीज को 9 साल हो गए हैं। 19 फ़रवरी 2016 को रिलीज हुई यह सोनम कपूर की अपने दम पर दी गई इकलौती हिट है। जानिए इस फिल्म से जुड़े रोचक फैक्ट्स....

9 साल की हुई सोनम कपूर की 'नीरजा'
Hindi

9 साल की हुई सोनम कपूर की 'नीरजा'

19 फ़रवरी 2016 को रिलीज हुई बायोग्राफिकल फिल्म 'नीरजा' 9 साल की हो गई है। 121 मिनट लंबी इस फिल्म का निर्देशन राम माधवानी ने किया था और सोनम कपूर ने इसमें लीड रोल किया था।

Image credits: Social Media
किसकी बायोपिक थी 'नीरजा'
Hindi

किसकी बायोपिक थी 'नीरजा'

नीरजा इंडिया फ्लाइट पर्सर नीरजा भनोट की बायोपिक थी, जिन्होंने 5 सितम्बर 1983 फिलिस्तीनी आतंकवादियों द्वारा हाईजैक की गई पैन एम फ्लाइट 73 में सवार यात्रियों की जान बचाई।

Image credits: Social Media
हाइजैकर्स ने मार दी थी नीरजा भनोट को गोली
Hindi

हाइजैकर्स ने मार दी थी नीरजा भनोट को गोली

कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई इस घटना में नीरजा ने फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोल लोगों को निकालने में मदद की थी। इस दौरान हाईजैकर्स ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

सोनम कपूर ने बखूबी निभाया था नीरजा भनोट का रोल

सोनम कपूर ने नीरजा भनोट का रोल इतने शानदार तरीके से निभाया था कि उन्हें नेशनल अवॉर्ड्स में स्पेशल मेंशन अवॉर्ड मिला था। फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीता था।

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्म के निर्माता कंगना रनौत को करना चाहते थे कास्ट

बताया जाता है कि प्रोड्यूसर्स की नीरजा के रोल के लिए कंगना रनौत पहली पसंद थीं। वे कैटरीना कैफ जैसे बड़े नाम पर भी विचार कर रहे थे, लेकिन डायरेक्टर ने सोनम कपूर को इसके लिए चुना।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा था 'नीरजा' का हाल

तकरीबन 28 करोड़ में बनी 'नीरजा' ने भारत में 71.76 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि वर्ल्डवाइड इस फिल्म की कमाई 118.7 करोड़ रुपए रही थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट रही थी।

Image credits: Social Media

प्रतीक ने शादी में क्यों नहीं बुलाया पिता राज बब्बर को ? छलका दर्द

भोपाल का वो एक्टर जिसके मुरीद थे श्याम बेनेगल, देखते ही दिया बड़ा ऑफर

दबाकर नोट छाप रही Chhaava, विक्की कौशल की फिल्म 200Cr से बस इंचभर दूर

इन 7 फिल्मों में नजर आएंगे Salman Khan, 2025 में रिलीज होगी बस एक मूवी