प्रतीक ने शादी में क्यों नहीं बुलाया पिता राज बब्बर को ? छलका दर्द
Bollywood Feb 19 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Our own
Hindi
प्रिया बनर्जी को बनाया हमसफर
दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने हाल ही में प्रिया बनर्जी से शादी की है।
Image credits: Our own
Hindi
स्क्रीन से बात करते हुए,
आर्य बब्बर ने अपने सौतले भाई द्वारा शादी में इनवाइट न किए जाने के बारे में खुल कर बात की और कहा, "कहीं न कहीं एक फैमिली के रूप में हमारे लिए ये अन सक्सेसफुल रहा है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सौतली मां- भाई- बहनों से बैर ठीक लेकिन...
मेरी मां (नादिरा बब्बर), मेरी बहन (जूही बब्बर), या मुझे इनवाइट न करना माफ किया जा सकता है, लेकिन हमारे कॉमन पिता को ना बुलाना अफसोसजनक है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
प्रतीक बब्बर पर उठाया भाई ने सवाल
आर्य ने कहा कि वह ऐसा कैसे कर सकते हैं ? ऐसा करके प्रतीक ने अपनी मां, ग्रेटन स्मिता पाटिलजी को भी आहत किया है।
Image credits: Our own
Hindi
आर्य बब्बर ने स्मिता पाटिल का दिया हवाला
आर्य़ ने कहा कि अगर वह एक पल के लिए सोचें, तो उन्हें पता चलेगा कि उनकी मां, जिनका वो इतना रिसपेक्ट करते हैं और प्यार करते हैं, क्या वह ऐसा चाहती होंगी ?"।
Image credits: Our own
Hindi
स्मिता पाटिल- राज बब्बर में बढ़ी नजदीकियां
प्रतीक बब्बर दिवंगत सुपरस्टार स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे हैं। दोनों की मुलाकात 1982 में फिल्म भीगी पलकें के दौरान हुई थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
31 साल में हो गई स्मिता पाटिल की मौत
राज बब्बर की शादी नादिरा बब्बर से हुई थी लेकिन उन्होंने स्मिता के लिए उन्हें छोड़ दिया। नवंबर 1986 में बेटे प्रतीक को जन्म देने के ठीक बाद स्मिता पाटिल की मौत हो गई थी।