वो फिल्म, जिसमें शाहरुख़ खान ने पहली बार किया था मुस्लिम का रोल!
Hindi

वो फिल्म, जिसमें शाहरुख़ खान ने पहली बार किया था मुस्लिम का रोल!

मुस्लिम रोल वाली शाहरुख़ खान की पहली फिल्म
Hindi

मुस्लिम रोल वाली शाहरुख़ खान की पहली फिल्म

शाहरुख़ खान ने बॉलीवुड फिल्मों में शानदार रोल निभाए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने पहला मुस्लिम रोल किस फिल्म में निभाया था।

Image credits: Social Media
कौन-सी है मुस्लिम रोल वाली शाहरुख़ खान की पहली फिल्म?
Hindi

कौन-सी है मुस्लिम रोल वाली शाहरुख़ खान की पहली फिल्म?

शाहरुख़ खान ने अपने करियर का पहला मुस्लिम रोल फिल्म 'हे राम' में निभाया था, जो 18 फ़रवरी 2000 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की रिलीज हुए 25 साल हो गए हैं।

Image credits: Social Media
'हे राम' में क्या था शाहरुख़ खान का रोल?
Hindi

'हे राम' में क्या था शाहरुख़ खान का रोल?

कमल हासन निर्देशित 'हे राम' में वैसे तो लीड रोल में कमल हासन ही थे। लेकिन फिल्म में शाहरुख़ खान का भी अहम् रोल था। वे आर्कियोलॉजिस्ट अमजद अली खान के किरदार में दिखे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान की डेब्यू तमिल फिल्म थी 'हे राम'

'हे राम' शाहरुख़ खान की पहली तमिल थी। कमल हासन ने उन्हें फिल्म में पठान का रोल इसलिए दिया था, क्योंकि उनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान पेशावर के पठान परिवार से थे।

Image credits: Social Media
Hindi

तमिल के साथ हिंदी में भी रिलीज हुई थी 'हे राम'

'हे राम' को सिर्फ तमिल ही नहीं, हिंदी में भी रिलीज किया गया था। फिल्म में कमल हासन और शाहरुख़ खान के अलावा हेमा मालिनी, रानी मुखर्जी और नसीरुद्दीन शाह की भी अहम् भूमिका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी 'हे राम'

'हे राम' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म का निर्माण तकरीबन 9 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि बॉक्स ऑफिस पर यह सिर्फ 5.32 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी।

Image credits: Social Media

पहले सोमवार इन 4 फिल्मों को नहीं पछाड़ पाई Chhaava, जानिए नं. 1 पर कौन?

44 साल का हीरो, 21 साल की हीरोइन...वो Kiss सीन, जिस पर मच गया था बवाल

साजिद नाडियाडवाला की वो 8 फिल्में, जिनसे मचा BO पर गदर, 4 तो अक्षय की

42 साल पहले आई 'नास्तिक' के 8 डायलॉग, जिनसे बची थी फिल्म की लाज