शाहरुख़ खान ने बॉलीवुड फिल्मों में शानदार रोल निभाए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने पहला मुस्लिम रोल किस फिल्म में निभाया था।
शाहरुख़ खान ने अपने करियर का पहला मुस्लिम रोल फिल्म 'हे राम' में निभाया था, जो 18 फ़रवरी 2000 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की रिलीज हुए 25 साल हो गए हैं।
कमल हासन निर्देशित 'हे राम' में वैसे तो लीड रोल में कमल हासन ही थे। लेकिन फिल्म में शाहरुख़ खान का भी अहम् रोल था। वे आर्कियोलॉजिस्ट अमजद अली खान के किरदार में दिखे थे।
'हे राम' शाहरुख़ खान की पहली तमिल थी। कमल हासन ने उन्हें फिल्म में पठान का रोल इसलिए दिया था, क्योंकि उनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान पेशावर के पठान परिवार से थे।
'हे राम' को सिर्फ तमिल ही नहीं, हिंदी में भी रिलीज किया गया था। फिल्म में कमल हासन और शाहरुख़ खान के अलावा हेमा मालिनी, रानी मुखर्जी और नसीरुद्दीन शाह की भी अहम् भूमिका थी।
'हे राम' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म का निर्माण तकरीबन 9 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि बॉक्स ऑफिस पर यह सिर्फ 5.32 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी।