साजिद नाडियाडवाला की वो 8 फिल्में, जिनसे मचा BO पर गदर, 4 तो अक्षय की
Hindi

साजिद नाडियाडवाला की वो 8 फिल्में, जिनसे मचा BO पर गदर, 4 तो अक्षय की

59 साल के हुए साजिद नाडियाडवाला
Hindi

59 साल के हुए साजिद नाडियाडवाला

फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला 59 साल के हो गए हैं। 1966 को मुंबई में जन्मे नाडियाडवाला ने ब्लॉकबस्टर फिल्मों को प्रोड्यूसर किया है।

Image credits: instagram
साजिद नाडियाडवाला का डेब्यू
Hindi

साजिद नाडियाडवाला का डेब्यू

साजिद नाडियाडवाला ने 1992 में फिल्म जुल्म की हुकूमत से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया था। उनकी पहली हिट 1993 में आई वक्त हमारा था। आइए, जानते हैं उनकी फिल्मों के बारे में..

Image credits: instagram
साजिद नाडियाडवाला की पहली ब्लॉकबस्टर
Hindi

साजिद नाडियाडवाला की पहली ब्लॉकबस्टर

साजिद नाडियाडवाला की पहली ब्लॉकबस्टर 1997 में आई सलमान खान की जुड़वा थी। 6.25 करोड़ के बजट की इस फिल्म ने 24.28 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram
Hindi

2. फिल्म मुझसे शादी करोगी

2004 में आई साजिद नाडियाडवाला की फिल्म मुझसे शादी करोगी ब्लॉकबस्टर रही। सलमान खान-अक्षय कुमार-प्रियंका चोपड़ा की फिल्म का बजट 15 करोड़ था, इसने 56 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

3. फिल्म हाउसफुल

2010 में आई अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल भी ब्लॉकबस्टर रही। 30 करोड़ के बजट में बनी साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ने 124.50 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram
Hindi

4. फिल्म हाउसफुल 2

साजिद नाडियाडवाला की 2012 में आई फिल्म हाउसफुल 2 भी सुपरहिट रही थी। अक्षय कुमार की इस फिल्म का बजट 60 करोड़ था और इसने 186 करोड़ का बिजनेस किया था।

Image credits: instagram
Hindi

5. फिल्म 2 स्टेट्स

अर्जुन कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म 2 स्टेट्स ने भी खूब धमाका किया था। 50 करोड़ के बजट वाली साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म ने 175 करोड़ का कारोबार किया था।

Image credits: instagram
Hindi

6. फिल्म किक

2014 में आई फिल्म किक ने तो बॉक्स ऑफिस फोड़कर रख दिया था। सलमान खान-साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म का बजट 140 करोड़ था और इसने 402 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram
Hindi

7. फिल्म हाउसफुल 3

2016 में आई अक्षय कुमार- साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हाउसफुल 3 ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। 60 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 196 करोड़ का बिजनेस किया था।

Image credits: instagram
Hindi

8. फिल्म हाउसफुल 4

अक्षय कुमार- साजिद नाडियाडवाला की 2019 आई फिल्म हाउसफुल 4 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर किया था। 75 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 294.70 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram

42 साल पहले आई 'नास्तिक' के 8 डायलॉग, जिनसे बची थी फिल्म की लाज

6 पति के खून-प्यार की भूखी औरत, 14 साल पहले आई वो फिल्म, जिससे हिला BO

माइक्रो मिनी स्कर्ट में श्रुति हासन के किलर पोज, स्टाइल पर फिदा फैंस

Vicky Kaushal ने शेयर की Chhava की सबसे बड़ी कमाई ! वीडियो हआ वायरल